Diamond Business Surat: बुरे दौर से गुजर रहा हीरा कारोबार… 82 प्रतिशत घटा निर्यात, कंपनी ने 50 हजार कर्मचारियों को छुट्टी पर भेजा
वैश्विक मांग कमजोर होने के कारण सूरत में हीरा कारोबार मंदी के दौर से गुजर रहा है। हीरों का स्टॉक होने और इसकी मांग न होने के कारण कीमतों में भी कमी आई है। ऐसे में सूरत की एक हीरा कंपनी ने उत्पादन नियंत्रित करने के लिए कर्मचारियों को 10 दिन की छुट्टी पर भेज दिया है।
HIGHLIGHTS
- अमेरिका ने रूस मूल के हीरे किए प्रतिबंधित
- जी-7 देशों ने रूस के हीरों पर लगाया प्रतिबंध
- दुनियाभर में हीरों की कीमतों में आई गिरावट
एजेंसी, सूरत (Diamond Business Surat)। हीरों की मांग में कमी का असर भारत में भी देखने को मिल रहा है। सूरत में हीरो का व्यापार इससे प्रभावित हो रहा है और इनका निर्यात 82 प्रतिशत तक घट चुका है। इसे देखते हुए सूरत की डायमंड कंपनी किरण जेम्स ने कर्मचारियों काे छुट्टी पर भेज दिया है। यह पहली बार है जब कर्मचारियों काे छुट्टी पर भेजा गया है।
हीरा कारोबार में मंदी के कारण कर्मचारियों को 17 अगस्त से 27 अगस्त तक छुट्टी पर भेजने की घोषणा की गई है। बताया गया कि अमेरिका ने रूस मूल के डायमंड पर प्रतिबंध लगाया है। इसके अलावा रूस-यूक्रेन युद्ध के बाद जी-7 देशों ने भी इसी तरह के कदम उठाए हैं। ऐसे में वैश्विक स्तर पर हीरों की डिमांड घट गई है और अब सूरत का हीरा व्यापार प्रभावित हो रहा है।
हीरा उत्पादन को नियंत्रित करने का प्रयास
कंपनी का कहना है कि डायमंड कारोबार इन दिनों बुरे दौर से गुजर रहा है। दुनिया में पॉलिश किए गए हीरों की मांग घट चुकी है, ऐसे में कर्मचारियों को छुट्टी पर भेजने का फैसला किया गया है, ताकि हीरों के उत्पादन को नियंत्रित किया जा सके। लिहाजा करीब 50 हजार कर्मचारी 10 दिन की छुट्टी पर रहेंगे।
बताया गया कि वैश्विक मांग कम होने के कारण हीरों की कीमतें भी घट गई है। डायमंड की आपूर्ति को नियंत्रित करने से मांग में बढ़ोतरी होने की उम्मीद है। इससे व्यापार को भी फायदा पहुंचेगा।
पिछले साल हुआ था SDB का शुभारंभ
गौरतलब है कि हीरा कारोबार को गति देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल सूरत में दुनिया के सबसे ऑफिस स्पेस सूरत डायमंड बोर्स (SDB) का शुभारंभ किया था। लेकिन वैश्विक हालातों के चलते अब हीरा कारोबार बुरे दौर से गुजर रहा है। बताया जाता है कि मांग में कमी के कारण डायमंड का स्टॉक हो गया है, जिससे इसकी कीमत भी घटी है।