RIL Shares: रिलायंस के शेयर में 50 फीसदी की गिरावट देख निवेशकों में हाहाकार, ऐसा आखिर क्यों हुआ

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) ने 1:1 के अनुपात में बोनस शेयर जारी किए, जिससे शेयर का मूल्य 1,338 रुपये पर खुला, जो पिछले बंद मूल्य से 49.61 प्रतिशत कम है।

HIGHLIGHTS

  1. आरआईएल के 1:1 अनुपात में बोनस शेयर जारी।
  2. शेयर का मूल्य 1,338 रुपये, 49.61% कम हुआ।
  3. विश्लेषकों का रुख रिलायंस के प्रति सकारात्मक है।

बिजनेस डेस्क, इंदौर। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) ने सोमवार को 1:1 के अनुपात में बोनस शेयर जारी किए हैं। यह आरआईएल का छठा और भारतीय इतिहास का सबसे बड़ा बोनस है। उसके बाद शेयर का मूल्य 1,338 रुपये हो गया है। यह पिछले बंद मूल्य से 49.61 प्रतिशत कम है। निवेशकों को ट्रैडिंग एप पर 49.61 का लॉस दिख रहा है। ऐसे में उनकी दिल की धड़कने बढ़ गई है। हम आपको बताएंगे कि ऐसा क्यों हुआ है।

पिछले महीने में शेयर 10 प्रतिशत गिरे हैं, जबकि साल की शुरुआत से 2.53 प्रतिशत बढ़े हैं। विश्लेषकों का रुख रिलायंस इंडस्ट्री के शेयर की ओर सकारात्मक है। कंपनी का गैस उत्पादन स्थिर है। जियो का औसत राजस्व प्रति उपयोगकर्ता बढ़ रहा है, जो कंपनी के भविष्य को और भी मजबूत करता है।

naidunia_image

कंपनी ने जारी किए हैं बोनस शेयर

बोनस शेयर जारी करने का मतलब है कि कंपनी अपने शेयरों की संख्या बढ़ा देती है, जिससे हर शेयर का मूल्य थोड़ा कम हो जाता है। इससे बाजार में शेयरों की तरलता बढ़ जाती है। इसको आम भाषा में समझें तो लोग इन्हें आसानी से खरीद-बेच सकते हैं। इससे कंपनी के फ्री रिजर्व और सरप्लस भी घट जाते हैं।

कब तक दिखता रहेगा पोर्टफोलियो में लॉस

बता दें कि आपको पोर्टफोलियो में रिलायंस के शेयर में लॉस दिख रहा होगा, जो कि लभगभ 51.58 प्रतिशत का होगा। यह आपको आने वाले 15 दिन तक दिखेगा। 16वें दिन आपके पोर्टफोलियो में रिलायंस के बोनस शेयर क्रेडिट हो जाएंगे। फिर शेयर में लॉस नहीं दिखाई देगा।

कंपनी 5 बार दे चुकी है बोनस शेयर

आरआईएल अब तक 5 बार बोनस शेयर दे चुकी है। इससे पहले उसने बोनस शेयर 2017 में जारी किए थे। उस समय एक शेयर की कीमत 725.65 रुपये पर थी। ऐसे में अब तक कंपनी अपने शेयरधारकों को 266 प्रतिशत का लाभ दे चुकी है। इसस पहले बोनस 2009, 1997, 1983 और 1980 में भी जारी हो चुके हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button