वित्त वर्ष के पहले कारोबारी दिन को शेयर बाजार में बंपर तेजी के आसार, वॉलस्ट्रीट और दलाल स्ट्रीट के
वित्त वर्ष 2022-23 के आखिरी दिन शुक्रवार को जहां घरेलू शेयर बाजार बंपर उछाल के साथ बंद हुए वहीं, अमेरिकी स्टॉक मार्केट भी लंबी छलांग के साथ बंद होने में कामयाब रहे। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) ने जहां 1031 अंक या 1.78 फीसद की ऊंची उड़ान के साथ बंद हुआ तो वहीं, वॉल स्ट्रीट जनरल का प्रमुख सूचकांक डाऊ जोन्स (Dow Jones) 415 अंक या 1.26 फीसद उछल कर 33274 पर बंद हुआ।
इसके अलावा नैस्डैक में 1.74 फीसद या 208 अंकों की उछाल रही। यह 12221 के स्तर पर बंद हुआ। जबकि, एसएंडपी में भी 1.44 फीसद की बढ़त रही। यह 58 अंकों की तेजी के साथ 4109 के स्तर पर बंद हुआ। इससे पहले भारतीय शेयर बाजारों में जबरदस्त खरीदारी के चलते शुक्रवार को निफ्टी भी 279 अंक या 1.63 फीसद की उड़ान भरकर 17359 के स्तर पर बंद होने में कामयाब रहा।
आज नए वित्त वर्ष 2023-24 का पहला कारोबारी दिन है। विदेशी निवेशकों का भारतीय बाजारों के प्रति दृष्टिकोण में एक बार फिर बदलाव आया है। शुक्रवार की तेजी का असर आज भी देखने को मिला तो वित्त वर्ष का पहला कारोबारी दिन भी शेयर बाजार तेजी के नाम रह सकता है।
जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी के विजयकुमार ने कहा, ”एफपीआई के लिए निकट भविष्य का दृष्टिकोण अब और अधिक सकारात्मक दिखता है। भले ही भारतीय मूल्यांकन अपेक्षाकृत अधिक बना हुआ है, लेकिन हाल के समय में बाजार में जो ‘करेक्शन’ हुआ है उससे अब मूल्यांकन कुछ ठीक हो गया है।”