भारत में 20 लाख में मिलेगी टेस्ला कार, Elon Musk कर रहे फैक्ट्री लगाने की तैयारी
Tesla Factory in India: टेस्ला कंपनी भारत में धमाल मचाने के लिए तैयार है। Elon Musk ने अपनी अमेरिकी यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी। जानकारी के अनुसार, Tesla की भारत में इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने की योजना आगे बढ़ गई है। कंपनी कार को 20 लाख में लॉन्च कर सकती है। Tesla की इस कार से ऑटो सेगमेंट से अन्य कंपनियों के बीच प्रतिस्पर्धा देखने को मिलेगी।
Elon Musk की कंपनी भारत को इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में वाहन निर्यात के लिए अपना आधार बनाना चाहती है। सरकार को भरोसा है कि इस बार चीजें आगे बढ़ेंगी। इस योजना में स्थानीय स्तर पर उत्पादन और निर्यात बढ़ाने का प्रयास किया जाएगा। यह परियोजना अगले साल भारत में स्थापित हो सकता है।
मोदी और मस्क के मुलाकात का असर
बता दें हाल ही में पीएम नरेंद्र मोदी और एलन मस्क की अमेरिका में मुलाकात हुई थी। टेस्ला के मालिक ने खुद को मोदी का फैन बताया था। भारत सरकार के साथ मस्क की बातचीत मई में शुरू हुई। प्रधानमंत्री की अमेरिका यात्रा से पहले कंपनी की एक टीम ने भारत का दौरा किया था।
मेक इन इंडिया को मिलेगा बढ़ावा
अगर टेस्ला के साथ योजना आगे बढ़ती है तो मेक इन इंडिया कार्यक्रम को बढ़ावा मिलेगा। मेक इन इंडिया कार्यक्रम के तहत एप्पल समेत अन्य कंपनियां घरेलू विनिर्माण में भारी निवेश कर रही हैं।