Sawan 3rd Somwar: सावन के तीसरे सोमवार पर शिव जी को प्रसन्न करने में जुटे श्रद्धालु… देखिए उज्जैन, वाराणसी और झारखंड के वीडियो
सावन का तीसरा सोमवार व्रत आज यानी 5 अगस्त 2024 को रखा जा रहा है। ये दिन देवों के देव महादेव को अति प्रिय है। इस दिन महादेव का जलाभिषेक, रुद्राभिषेक व अन्य धार्मिक अनुष्ठान करने पर मनचाहे परिणामों की प्राप्ति होती है। ऐसे में आज पवित्र स्थानों से पूजा-अर्चना के वीडियोज सामने आ रहे हैं।
HighLights
- तीसरे सोमवार को महाकालेश्वर मंदिर में भस्म आरती की गई।
- शिवालयों में कांवड़ियों की भी भारी भीड़ देखने को मिल रही है।
- आज भी कांवड़िए जलाभिषेक के लिए शिव मंदिर पहुंच रहे हैं।
धर्म डेस्क, इंदौर। Sawan 2024 3rd Somwar: आज यानी 5 अगस्त को सावन का तीसरा सोमवार मनाया जा रहा है। सावन का महीना भगवान शिव को समर्पित माना जाता है। इस बार सावन की शुरुआत 22 जुलाई से हुई है, जो कि 19 अगस्त तक चलेगा
सावन के साथ-साथ सावन सोमवार पर शिवालयों में भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। इसके साथ ही कांवड़िए भी जलाभिषेक के लिए अपने स्थानों के शिव मंदिर पहुंच रहे हैं। वाराणसी, उज्जैन समेत कई जगह से वीडियो भी सामने आए हैं।
Devotees offer prayers at Ujjain’s Mahakaleshwar Temple on third Monday of ‘Sawan’
Read @ANI Story | https://t.co/jXVbVool17#Ujjain #MahakaleshwarTemple #Sawan #MadhyaPradesh pic.twitter.com/nK0mXz9VWF
— ANI Digital (@ani_digital) August 5, 2024
सावन के तीसरे सोमवार पर भक्तों ने उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना की।
सावन माह के तीसरे सोमवार को दिल्ली के श्री कालका जी मंदिर में भक्त पूजा-अर्चना करते दिखाई दिए।
उत्तर प्रदेश के वाराणसी में सावन महीने के तीसरे सोमवार को काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की गई।
मध्यप्रदेश के उज्जैन में सावन महीने के तीसरे सोमवार को महाकालेश्वर मंदिर में बाबा महाकाल की आरती की जा रही है।
मध्य प्रदेश के उज्जैन में सावन महीने के तीसरे सोमवार को महाकालेश्वर मंदिर में भस्म आरती की जा रही है।
मध्यप्रदेश के उज्जैन में सावन महीने के तीसरे सोमवार को महाकालेश्वर मंदिर में बाबा महाकाल की पूजा-अर्चना की गई।
झारखंड के देवघर में सावन महीने के तीसरे सोमवार पर शिवालयों में पूजा करने के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी।
सावन महीने के तीसरे सोमवार को दिल्ली के गौरी शंकर मंदिर में भक्तों ने शिवजी की पूजा-अर्चना की।