Gold Silver Rate: अगस्त महीने के पहले दिन सोने-चांदी की कीमतों में बढ़त, चेक करें लेटेस्ट रेट

Gold Silver Price Today: इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के मुताबिक गुरुवार सुबह 10 ग्राम 24 कैरेट सोना 596 रुपये बढ़कर 69905 रुपये पर पहुंच गया। बुधवार शाम को इसके दाम 69309 रुपये प्रति दस ग्राम थे। चांदी 29 मई को अपने ऑल टाइम हाई 94280 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई थी।

HIGHLIGHTS

  1. सोने-चांदी की कीमतों में आया उछाल।
  2. 750 शुद्धता वाला सोना 52291 रुपये।
  3. चांदी भी बढ़कर 83464 रुपये पहुंची।

बिजनेस डेस्क, इंदौर। Gold Silver Rate Today: भारतीय सर्राफा बाजार में आज (1 अगस्त) सोना और चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। गुरुवार सुबह सोना 69,905 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जो शाम को 69,721 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया।

वहीं, चांदी का भाव 83542 रुपये प्रति किलो थी, जो गुरुवार शाम को 83464 रुपये है। सुबह से शाम तक सोने में 184 रुपये और चांदी में 78 रुपये की गिरावट हुई है। बुधवार शाम को सोना 69,309 रुपये प्रति 10 ग्राम था।

 

महानगरों में सोने की कीमत

  • दिल्ली- 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 64,650 रुपये और 10 ग्राम 24 कैरेट की कीमत 70,510 रुपये है।
  • मुंबई- 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 64,500 रुपये और 10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड का प्राइस 70,360 रुपये है।
  • कोलकाता- 10 ग्राम 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 64,500 रुपये और 24 कैरेट 10 ग्राम की कीमत 70,360 रुपये है।
  • भोपाल- 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 64,550 रुपये और 10 ग्राम 24 कैरेट की कीमत 70,410 रुपये है।

इस साल 6500 रुपये से ज्यादा बढ़ चुके हैं गोल्ड के रेट

इस साल सोने के दाम 6553 रुपये प्रति दस ग्राम बढ़ चुके हैं। साल की शुरुआत में ये 63352 रुपये था, जो अब 69,364 रुपये प्रति 10 ग्राम है। साल की शुरुआत में चांदी 73395 रुपये प्रति किलो थी, जो 83065 रुपये प्रति किग्रा पहुंच गई है।

1 अगस्त 2024 सोने-चांदी का भाव

सोना/चांदी शुद्धता सुबह शाम
सोना 999 69905 69721
सोना 995 69625 69442
सोना 916 64033 63864
सोना 750 52429 52291
सोना 585 40894 40787
चांदी 999 83542 83464

31 जुलाई 2024 सोने-चांदी का भाव

सोना/चांदी शुद्धता सुबह शाम
सोना 999 69364 69309
सोना 995 69086 69031
सोना 916 63537 63487
सोना 750 52023 51982
सोना 585 40574 40546
चांदी 999 83056 82974

जेवराती सोना 1079 रुपये चढ़ा, बजट डे से 5 फीसदी कम

23 जुलाई को बजट में गोल्ड में कस्टम ड्यूटी घटाए जाने के बाद सोने-चांदी में गिरावट दर्ज हुई। बजट के एक दिन पहले 22 जुलाई को जेवराती सोना 67068 रुपये प्रति दस ग्राम था। 26 जुलाई तक गोल्ड में 4660 रुपये की गिरावट आ गई।

IBJA के अनुसार, 26 जुलाई को इसकी कीमत 62408 रुपये थी। गिरती कीमतों के बीच डिमांड बढ़ने और वैश्विक मार्केट में तेजी के कारण पिछले पांच दिनों में गोल्ड में तेजी देखने को मिली है। पांच दिनों में जेवराती सोना 1079 रुपये चढ़कर 31 जुलाई को 63487 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। 24 कैरेट सोना इस दौरान 1178 रुपये ऊपर चढ़ा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button