DA में 4 फीसदी का इजाफा, नए साल से पहले इन कर्मचारियों को मिला बड़ा तोहफा
नई दिल्ली. नए साल के आगाज में अब कुछ घंटे बचे हैं। इससे पहले ओडिशा सरकार ने राज्य के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के महंगाई भत्ते (डीए) और महंगाई राहत (डीआर) में 4 फीसदी का इजाफा किया है। यह वृद्धि एक जुलाई 2022 से लागू होगी।
इस बढ़ोतरी के बाद अब डीए और डीआर मूल वेतन का 38 प्रतिशत हो गया है। इस साल डीए में यह दूसरी बढ़ोतरी है। आपको बता दें कि राज्य सरकार ने सितंबर में कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए डीए और डीआर में तीन प्रतिशत बढ़ोतरी की थी।
हाल ही में त्रिपुरा सरकार ने राज्य के कर्मचारियों, पेंशनभोगियों को 12 प्रतिशत डीए और डीआर की घोषणा की थी। मुख्यमंत्री माणिक साहा के मुताबिक राज्य सरकार प्रत्येक महीने 120 करोड़ रुपये और 1,440 करोड़ रुपये प्रति वर्ष का भार वहन करेगी।
राज्य सरकार ने एक जुलाई, 2022 को कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए आठ प्रतिशत तक डीए, डीआर जारी किया था। बता दें कि कुल 1,04,600 नियमित कर्मचारी और 80,800 पेंशनभोगी इस फैसले से लाभान्वित होंगे।