Aadhar Card: क्‍या मौत के बाद आधार कार्ड हो जाता है बंद या करना होता है सरेंडर, यहां जानें नियम"/> Aadhar Card: क्‍या मौत के बाद आधार कार्ड हो जाता है बंद या करना होता है सरेंडर, यहां जानें नियम"/>

Aadhar Card: क्‍या मौत के बाद आधार कार्ड हो जाता है बंद या करना होता है सरेंडर, यहां जानें नियम

आधार कार्ड आज के दौर में आवश्‍यक दस्‍तावेज बन चुका है। हर कार्य में इसकी जरूरत पड़ती है। किसी की मौत के बाद आधार कार्ड को क्या बंद करवाया जा सकता है, या ये सरेंडर हो सकता है। इसके बारे में आपको यहां बताते हैं।

HIGHLIGHTS

  1. अनिवार्य दस्‍तावेज है आधार कार्ड
  2. आधार कार्ड को लॉक हो सकता है
  3. ऑनलाइन कर सकते हैं प्रोसेस

Aadhar Card बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। आधार कार्ड वर्तमान में महत्वपूर्ण दस्तावेज बन चुका है। बैंकिंग से लेकर हर सरकारी और गैर सरकारी काम में आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है। इसमें बायोमेट्रिक के साथ ही हमारी कई महत्वपूर्ण जानकारियां मौजूद रहती है। आधार कार्ड न होने की स्थिति में हमारे कई काम नहीं होते।

बढ़ते साइबर अपराधों को देखते हुए हमें काफी सतर्क रहना चाहिए। साइबर ठग आपके आधार कार्ड का मिसयूज कर आपको आर्थिक नुकसान भी पहुंचा सकते हैं। क्‍या आप जानते हैं, किसी की मृत्यु के बाद उसके आधार कार्ड का क्या होता है और आप उसके आधार कार्ड को किस तरह से सुरक्षित रख सकते हैं, आपको यहां बताते हैं।

क्या बंद हो सकता है आधार कार्ड

UIDAI द्वारा आधार कार्ड बनाया जाता है। बच्चों से लेकर बड़ों तक का आधार कार्ड बनवाया जा सकता है। हालांकि, किसी की मौत के बाद आधार कार्ड को बंद करने अथवा सरेंडर करने को लेकर कोई नियम नहीं बनाए गए हैं। ऐसे में आपके पास आधार कार्ड को सुरक्षित रखने के अलावा कोई विकल्प मौजूद नहीं है। आप आधार कार्ड को सिक्योर करने के लिए इसे लॉक करवा सकते हैं।

 

naidunia_image

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button