बिजनेस डेस्क, इंदौर। Sariya Cement Rate: हर किसी का सपना होता है कि उसका खुद का एक घर हो। आज के समय में ये सबसे महंगा सौदा है। इसे तैयार कराने में खूब पैसा खर्च होता है। लोग मकान बनवाने के लिए इंतजार करते हैं, ताकि इसमें इस्तेमाल होने वाली बिल्डिंग मैटेरियल के दाम में कटौती हो तो कंस्ट्रक्शन शुरू किया जाए, लेकिन कभी-कभी ये इंतजार भारी पड़ सकता है।
बारिश के मौसम में सरियों की कीमतों में गिरावट देखने को मिली थी। अब फिर इसके दाम बढ़े है। इंदौर, रायपुर से लेकर दिल्ली में इसके दाम बढ़े हैं। इतना ही नहीं सींमेंट और ईंट के दाम में तेजी आई है।
दो हजार रुपये तक दाम बढ़े
अगस्त महीने के आखिरी सप्ताह में सरिया के दाम में गिरावट नजर आई थी, लेकिन महीनेभर में दाम में वृद्धि का सिलसिला शुरू हो गया। फिलहाल सरिया की कीमतों में 1500 से 2000 रुपये प्रति टन का इजाफा हुआ है।
हाउस कंस्ट्रक्शन पर सरिया असर डालता है
सीमेंट-ईंट की तरह सरिया कंस्ट्रक्शन में इस्तेमाल होने वाले महंगे मैटेरियल्स में से एक है। इसकी कीमतों में बदलाव खर्च में उतार-चढ़ाव ला सकती है। यही कारण है कि लोग इसके सस्ते होने का इंतजार करते हैं। बारिश के मौसम में इसकी गिरावट देखने को मिलती है।
टीएमटी स्टील बार के दाम (18% जीएसटी के बिना)
शहर |
27 अगस्त 2024 |
28 सितंबर 2024 |
रायपुर |
41,600 रुपये टन |
44,200 रुपये टन |
मुज्जफरनगर |
44,400 रुपये टन |
45,500 रुपये टन |
भावनगर |
46,200 रुपये टन |
47,700 रुपये टन |
इंदौर |
46,100 रुपये टन |
48,500 रुपये टन |
गोवा |
46,400 रुपये टन |
48,100 रुपये टन |
जालना |
44,600 रुपये टन |
47,300 रुपये टन |
दिल्ली |
45,500 रुपये टन |
47,300 रुपये टन |
हैदराबाद |
43,500 रुपये टन |
44,800 रुपये टन |
जयपुर |
44,400 रुपये टन |
45,900 रुपये टन |
कोलकाता |
41,800 रुपये टन |
43,500 रुपये टन |
रायगढ़ |
41,200 रुपये टन |
44,200 रुपये टन |