Gold Rate Today: त्योहारी सीजन में सोने-चांदी के भाव में लगातार तेजी, 80 हजार के करीब पहुंचे गोल्ड के रेट
त्योहारी सीजन में सोना-चांदी के भाव में तेजी आई है। सोना 80,000 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 94,000 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई है। ग्राहक खरीदारी से दूर हो रहे हैं, जबकि निवेशकों का रुझान बढ़ रहा है। कस्टम ड्यूटी में कटौती के बाद भाव में उतार-चढ़ाव देखा गया।
HIGHLIGHTS
- निवेशकों का सोने-चांदी में रुझान तेजी से बढ़ा।
- कस्टम ड्यूटी कमी के बाद भाव में उतार-चढ़ाव।
- निम्न व मध्यम वर्गीय परिवार खरीदी से दूर हो रहे।
रतलाम। त्योहारी सीजन में हर दिन सोना-चांदी के भाव में उछाल आ रहा है। सोना जहां अब तक के सर्वोच्च शिखर पर पहुंचकर 80 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के करीब आ गया है। चांदी 94 हजार रुपये प्रतिकिलो के करीब पहुंच गई है।
भाव में अत्यधिक तेजी के चलते सराफा बाजार में असमंजस का माहौल बना हुआ है। सामान्य ग्राहक खरीदी से दूर होते जा रहे हैं। निवेशकों का सोना-चांदी में रुझान बढ़ता जा रहा है। जानकारों के अनुसार आगामी दिनों में और तेजी की संभावना नजर आ रही है।
मूल्यवान धातु सोना-चांदी के भाव में इन दिनों तेजी की आग लगी हुई है। इससे हर दिन भाव के नए रिकॉर्ड बन रहे हैं। थोड़े-थोड़े अंतराल में अप्रत्याशित तेजी-मंदी का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है।
कस्टम ड्यूटी कम होने से घट गए थे दाम
जुलाई 2024 में केंद्रीय बजट में सोना-चांदी पर कस्टम ड्यूटी 15 प्रतिशत से घटाकर छह प्रतिशत करने से भाव काफी नीचे आ गए थे। इसके बाद भाव में मामूली उतार-चढ़ाव आया। कुछ समय बाद फिर से सोना-चांदी के भाव में रॉकेट के समान तेजी शुरू हो गई।
निम्न व मध्यम वर्गीय परिवार नहीं खरीद रहे सोना-चांदी
निवेशकों के बढ़ते रुझान से सोना-चांदी के भाव लगातार शिखर पर पहुंचते जा रहे हैं। निम्न व मध्यम वर्गीय परिवार खरीदी से दूर होते जा रहे हैं। शुक्रवार को चांदी 93800 रुपये और सोना 79400 रुपये रहे, जो गुरुवार को क्रमश: 93000 व 78700 रुपये थे। एक दिन में चांदी में जहां 700 रुपये किलो की तेजी आई। सोने के भाव में 700 रुपये की तेजी रही।
80 हजार के पार पहुंचेगा
व्यवसायी शुभम मूणत का कहना है कि सोना का भाव अब तक के सर्वोच्च शिखर पर पहुंच गया है। आगामी दिनों में भाव 80 हजार के पार पहुंचने की संभावना है। इसी प्रकार चांदी की चमक भी लगातार बढ़ती जा रही है।