खुल गया है देश की सबसे बड़ी वाइन कंपनी का IPO

नई दिल्ली. अक्टूबर से ही स्टॉक मार्केट में आईपीओ की धूम मची हुई है। एक के बाद एक कई कंपनियां प्राइमरी मार्केट से अपनी भविष्य की योजनाओं के लिए पैसा जुटा रही हैं। अगर आप भी आईपीओ के जरिए पैसा लगाने का बेताब हैं तो इस सप्ताह आपके पैसा एक मौका है। सुला वाइनयार्ड्स लिमिटेड का आईपीओ आज ओपन हो रहा है। आइए जानते हैं ग्रे मार्केट में कंपनी किस तरह से प्रदर्शन कर रही है। 

क्या है ग्रे मार्केट मार्केट प्रीमियम?

ग्रे मार्केट पर नजर रखने वाले एक्सपर्ट्स के अनुसार कंपनी का आईपीओ आज यानी सोमवार को 34 रुपये के प्रीमियम पर उपलब्ध है। जोकि कंपनी के लिए अच्छा संकेत कहा जा सकता है। बता दें, रविवार को सुना वाइनयार्ड्स आईपीओ का ग्रे मार्केट प्रीमियम 24 रुपये था। यानी तब से अबतक कंपनी के जीएमपी में 10 रुपये का इजाफा देखने को मिला है।

सुला वाइन यार्ड्स आईपीओ के विषय में जरूरी बातें – 

1- सुला वाइनयार्ड्स आईपीओ प्राइस बैंड – कंपनी 340 से 357 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है। 
2- सुला वाइनयार्ड्स आईपीओ ओपन डेट – 12 दिसंबर 2022, दिन सोमवार 
3- सुला वाइनयार्ड्स आईपीओ क्लोजिंग डेट – 14 दिसंबर 2022, दिन बुधवार
4- सुला वाइनयार्ड्स आईपीओ साइज – 960.35 करोड़ रुपये 
5- सुला वाइनयार्ड्स आईपीओ नेचर – 100 प्रतिशत ऑफ फॉर सेल 
6- सुला वाइनयार्ड्स आईपीओ लॉट साइज – 42 शेयर 
7- सुला वाइनयार्ड्स आईपीओ मैक्सिम रिटेल इंवेस्टमेंट – 13 लॉट 
8- सुला वाइनयार्ड्स आईपीओ अलॉटमेंट डेट – 19 दिसंबर 2022 
9- सुला वाइनयार्ड्स आईपीओ लिस्टिंग डेट – 22 दिसंबर 2022 
10- सुला वाइनयार्ड्स आईपीओ रजिस्ट्रार – केफिन टेक्नोलॉजी लिमिटेड 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button