सेहतमंद रहने के ल‍िए अगर आप भी खाते हैं मल्‍टीव‍िटाम‍िन सप्‍लीमेंट्स तो जान लीजिए हैरान कर देने वाला सच"/> सेहतमंद रहने के ल‍िए अगर आप भी खाते हैं मल्‍टीव‍िटाम‍िन सप्‍लीमेंट्स तो जान लीजिए हैरान कर देने वाला सच"/>

सेहतमंद रहने के ल‍िए अगर आप भी खाते हैं मल्‍टीव‍िटाम‍िन सप्‍लीमेंट्स तो जान लीजिए हैरान कर देने वाला सच

विटामिन, मिनरल, प्रोटीन पाउडर को कंपनियां फूड प्रोडक्ट बताकर बेच रही हैं। खाद्य पदार्थ की श्रेणी में आने की वजह से इन्हें मेडिकल स्टोर के बाहर बिना डॉक्टर की पर्ची के बेचा जा रहा है। जबकि इन उत्पादों को ड्रग की श्रेणी में रखा गया है।

HIGHLIGHTS

  1. फूड सप्लीटमेंट और मल्टीविटामिन कंपनियां खिला रही है आटा
  2. एफडीए की जांच रिपोर्ट में नहीं मिले सेहत सुधाने वाले कंटेंट
  3. मेडिकल स्टोर के बाहर बिना डॉक्टर की पर्ची के बेचा जा रहा

रायपुर। छत्‍तीसगढ़ में सेहत सुधारने के नाम पर बिकने वाले मल्टीविटामिन और फूड सप्लीटमेंट की जांच रिपोर्ट में बड़ा खुला हुआ है। कंपनियां बेबी फूड, न्यूट्रास्यूटिकल, मल्टीविटामिन, प्रोटीन पावडर जैसे उत्पादों के नाम चीनी युक्त फ्लेवर आटा खिलाया जा रही है। कंपनियां अपने उत्पादन में जो कंटेंट होने का दावा कर रही है, वह लैब रिपोर्ट में नहीं मिले है। खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग ने 17 और 18 जून को अभियान चलाकर प्रदेश भर के जिलों से 20 सैंपल लेकर जांच के लिए लैब भेज थे।

विभाग ने 20 सैंपल लिए थे, जिसमें 14 की रिपोर्ट आ गई है। इनमें से 10 के सैंपल फेल हो गए हैं। अभी 7 सैंपलों की रिपोर्ट आनी बांकी है। जांच रिर्पोट आने के बाद अब निर्माता कंपनियों पर कार्रवाई की जा रही है। विभाग के कंट्रोलर के मुताबिक फूड सप्लीमेंट को पूरक आहार लिखना का नियम है।

उत्पाद में मौजूद अवयवों की मात्रा का उल्लेख भी करना जरूरी है। जांच के दौरान इसमें अंतर पाए जाने वाले उत्पादों को लेबल डिफेक्ट की श्रेणी में रखा गया है। वहीं अपने उत्पाद की शुद्धता और असरकारक के दावे में अंतर वालों को मिसब्रांड की श्रेणी में है। अब दवा व्यापारियों को नोटिस जारी कर खरीदी से संबंधित तमाम जानकारी मांगी जाएगी और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

किराना दुकानों में भी बिक रहे प्रोडेक्ट

विटामिन, मिनरल, प्रोटीन पाउडर को कंपनियां फूड प्रोडक्ट बताकर बेच रही हैं। खाद्य पदार्थ की श्रेणी में आने की वजह से इन्हें मेडिकल स्टोर के बाहर बिना डॉक्टर की पर्ची के बेचा जा रहा है। जबकि इन उत्पादों को ड्रग की श्रेणी में रखा गया है।

भुगतना पड़ सकता है तीन लाख जुर्माना

इसमें जो सैंपल फेल हो गए हैं। नोटिस भी भेजे गए है। उन्होंने बताया कि मिस ब्रांडिड पाए गए है। कंपनियों को तीन लाख रुपये कर जुर्माना भुगतना पड़ सकता है।विभाग ने आगामी कार्रवाई भी शुरू कर दी है। लोगों की सेहत से हो रहे खिलवाड़ को रोकने के लिए बाजार में संबंधित वस्तुओं के स्टॉक को जल्द जब्त किया जाएगा। ये सैंपल एक माह पूर्व औचक निरीक्षण के दौरान भरे गए थे। विभाग के पास जब्त किए स्टॉक को भी नष्ट किया जाएगा।

खाद्य एवं औषधि प्रशासन के नियंत्रक कुलदीप शर्मा ने कहा, फूड सप्लीमेंट की गुणवत्ता का पता लगाने के लिए सैंपल लिए गए। रिपोर्ट के आधार पर संबंधित प्रकरणों में दवा दुकानदारों से जानकारी लेकर मामले की विवेचना की जाएगी।

एक्सपर्ट व्यू

अंबेडकर अस्पताल के विशेषज्ञ डा. आरएल खरे ने कहा, आजकल अनियमित दिनचर्या एवं खान-पान के कारण शरीर मे विभिन्न प्रकार के कैल्शियम, अमीनो एसिड, एंजाइम, आयरन इत्यादि पूरक पोषक तत्वों की कमी हो जाती है, जिसे पूरा करने के लिए बाहरी सप्लीमेंट्स लेने की आवश्यकता पड़ती है।

किंतु कई बार सप्लीमेंट में उपस्थित एक्टिव एलिमेंट्स एवं एलर्जन शरीर में दुष्प्रभाव पैदा करते हैं। दुष्प्रभाव से बचने के लिए उचित परामर्श के के बिना न्यूट्रास्यूटिकल्स एवं फूड सप्लीमेंट्स ना लें, पैकेट पर एफएसएसएआई के लोगों को जरूर देखें, उत्पादन तिथि, बेस्ट बिफोर, एलर्जी सूचना पढ़ कर ही उपयोग करें।

सभी संभागों से लिए गए थे सैंपल

रायपुर –

 

1. लक्ष्मी मेडिकल हॉल, न्यू राजेंद् नगर

2. ⁠फ्रेंक रॉस फार्मेसी

3. श्री मेडिकल स्टोर्स टिकरा पारा

4. ⁠अरिहंत फार्मा, फरिश्ता काम्प्लेक्स

दुर्ग –

1. जिंदत्त मेडिकल एजेंसीज

2. टी वी एस फार्मास्युटीकल्स एंड मार्केटिंग, शास्त्री नगर भिलाई

3. ⁠मनोहर मेडिकोज़ सेक्टर -9 हॉस्पिटल भिलाई

4. ⁠टी सी मेडिकोज़

बिलासपुर –

 

1. पंजाब मेडिकल स्टोर्स तोरवा

2. ⁠गणपति मेडिकल तोरवा

3. देवांगन मेडिकल मोपका

4. सुन ट्रेडर्स तेली पारा

5. ⁠भूमिका मेडिकल स्टोर्स जूनी लाइन

सरगुजा-

1. कश्मीरा मेडिकल एंड जनरल एजेंसी दर्रीपारा अंबिकापुर

2. नेताजी फार्मा अंबिकापुर

3. श्याम मेडिकल स्टोर्स कुंडला सिटी अंबिकापुर

बस्तर –

1. दुलहनी मेडिकल एजेंसी जगदलपुर

2. शक्ति सेल्स जगदलपुर

3. रॉयल मेडिकल जगदलपुर

इनके नमूने जांच की गई :

– जीआडी बिक्स प्रोटीन

– ⁠सिगनुत्रा ग्रोविवा

– ⁠पीडियास्योर

– ⁠प्रोहन्स-डी डायबिटीज केयर

– ⁠ऑस्ट्रो मल्टीविटामिनस सिरप

– ⁠ए टू जेड मल्टीविटामिन सिरप

– ⁠जीनोविट मल्टीविटामिन कैप्सूल

– ⁠स्टेविआ शुगर फ्री औरमीन -जेड

– ⁠मोकटल मल्टीविटामिन मल्टीमिनीराल्स सिरप

– ⁠बेंफिसियल हेल्थ सल्पीमेंट

– ⁠प्रोग्रेट प्रोटीन पॉवडर

– ⁠एन्दुरा मॉस वेट गेनर

– ⁠लिक्योरिफिट न्यूट्रास्युटिकल

– ⁠पैक्ड क्यू -10 सिरप

– ⁠पैक्ड बेस्ट प्रोटीन सप्लीमेंट प्रोटीपी

– ⁠पैक्ड मल्टीविटामिन मल्टीमिनीरल्स

– जिंसी टोटल हेल्थ

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button