Income Tax Return: इनकम टैक्स जमा करने के दौरान इन बातों का रखें ध्यान, जारी हो सकता है नोटिस
इनकम टैक्स जमा करने के दौरान की गई कुछ लापरवाहियां भविष्य में भारी पड़ सकती है। साथ ही करदाताओं को नोटिस जारी होने के साथ ही, उस पर पेनल्टी भी लग सकती है। ऐसे में जरूरी है कि इनकम टैक्स रिटर्न भरते समय कुछ बातों का विशेष ध्यान रखा जाए।
HIGHLIGHTS
- इनकम टैक्स जमा करने से पूर्व विशेषज्ञ की लें सलाह
- रिटर्न में करदाता को सभी आय स्रोतों का देना चाहिए विवरण
- रिटर्न के दौरान टैक्स रिजीम में होम लोन में मिलती है छूट
Income Tax Return बिजनेस डेक्स, इंदौर। वित्त वर्ष 2024 के लिए इनकम टैक्स जमा करने की अंतिम तारीख 31 जुलाई है। इसके बाद रिटर्न जमा करने पर करदाताओं पर पेनल्टी लग सकती है। ऐसे में जरूरी है कि आप सही समय पर इनकम टैक्स जमा करें। हालांकि, इनकम टैक्स जमा करने से पूर्व कुछ सावधानियां बरतनी चाहिए। ताकि भविष्य में आने वाली परेशानियों से बचा जा सके। इन सावधानियों के बारे में आपको यहां बताते हैं।
सही फार्म का चयन
इनकम टैक्स भरने के लिए आपको सही फार्म का चयन करना चाहिए। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो इनकम टैक्स भरने के बाद आपको नोटिस भी मिल सकता है और आईटी डिपार्टमेंट आप पर जुर्माना भी लगा सकता है। सभी आय के स्रोतों विवरण दें।
सभी आय स्रोतों की जानकारी दें
आईटीआर फाइल करते समय टैक्सपेयर्स को अपने सभी आय के स्रोतों विवरण देना चाहिए। सेविंग अकाउंट, डिविडेंड, ब्याज से आय, किराए से आय, टैक्स फ्री आय और साल के दौरान क्या- क्या गिफ्ट मिले हैं। इसके बारे में पूरी जानकारी देनी चाहिए।
होम लोन छूट
एक टैक्सपेयर्स अगर सैलरी से आय अर्जित करता है तो उसकी सैलरी का एक भाग एचआरए के रूप में आता है, जिसे वो टैक्स में छूट प्राप्त करता है। इसके साथ ही ओल्ड टैक्स रिजीम में होम लोन छूट भी दी जाती है। निवेश को टैक्स भरने समय इन सभी को जरूर क्लेम करना चाहिए।
एनुअल इन्फामर्शन स्टेटमेंट को चेक करें
इससे आपके सभी वित्तीय लेनदेन, इन्वेस्टमेंट, कैश डिपॉजिट, डिविडेंड, फिक्स्ड डिपाजिट आदि के बारे में पूरी जानकारी मिलती है। एसआईएस को आप आसानी से इनकम टैक्स पोर्टल से ले सकते हैं। यह टैक्सपेयर्स के डाटा से मिलना चाहिए। निवेश करने से पूर्व विशेषज्ञ से सलाह अवश्य लें, उसे अपनी आय-व्यय और बचत की पूरी जानकारी दें।