25 रुपये से 80 रुपये के पार पहुंचा यह शेयर, लगातार लग रहा अपर सर्किट

नई दिल्ली. शेयर बाजार में पिछले कुछ दिन से गिरावट का रुख है। बाजार में कमजोरी के बावजूद एक शुगर कंपनी के शेयर लगातार अपर सर्किट पर हैं। यह मोदी ग्रुप की कंपनी एसबीईसी शुगर (Sbec Sugar) है। शुगर कंपनी के शेयरों ने पिछले 16 ट्रेडिंग सेशन में 250 पर्सेंट से अधिक का रिटर्न दिया है। एसबीईसी शुगर के शेयर इस पीरियड में 25 रुपये से बढ़कर 80 रुपये के पार पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयर 22 दिसंबर 2022 को 52 हफ्ते के अपने नए हाई 81.75 रुपये पर पहुंचे हैं। 

16 दिन में ही 1 लाख रुपये के बना दिए 3 लाख रुपये
एसबीईसी शुगर (Sbec Sugar) के शेयरों ने पिछले 16 ट्रेडिंग सेशन में 260 पर्सेंट के करीब रिटर्न दिया है। शुगर कंपनी के शेयर 1 दिसंबर 2022 को 24.35 रुपये के स्तर पर थे। कंपनी के शेयर 22 दिसंबर 2022 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में 81.75 रुपये के स्तर पर बंद हुए हैं। अगर किसी व्यक्ति ने 1 दिसंबर 2022 को कंपनी के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते तो मौजूदा समय में यह पैसा 3.35 लाख रुपये होता। एसबीईसी शुगर के 52 हफ्ते का लो लेवल 21.05 रुपये है।  

3 साल से कम में शुगर कंपनी के शेयरों ने दिया 2100% का रिटर्न
एसबीईसी शुगर (Sbec Sugar) के शेयरों ने पिछले 3 साल से कम में इनवेस्टर्स को करीब 2100 पर्सेंट का रिटर्न दिया है। शुगर कंपनी के शेयर 3 अप्रैल 2020 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में 3.51 रुपये के स्तर पर थे। कंपनी के शेयर 22 दिसंबर 2022 को 81.85 रुपये पर बंद हुए हैं। अगर किसी व्यक्ति ने 3 अप्रैल 2020 को शुगर कंपनी के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने इनवेस्टमेंट को बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में यह पैसा 23.29 लाख रुपये होता। 

इस साल अब तक शेयरों ने दिया 251% का रिटर्न
उमेश मोदी ग्रुप की कंपनी एसबीईसी शुगर ने पिछले एक साल में इनवेस्टर्स को 248 पर्सेंट का रिटर्न दिया है। वहीं, इस साल अब तक कंपनी के शेयरों ने 251 पर्सेंट का रिटर्न दिया है। पिछले 6 महीने में एसबीईसी शुगर के शेयर करीब 224 पर्सेंट चढ़ गए हैं। कंपनी का मार्केट कैप करीब 390 करोड़ रुपये है। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button