Ola Electric IPO: ओला इलेक्ट्रिक के IPO को सेबी ने दी मंजूरी, 5500 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी
Ola Electric IPO: भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) ने ओला इलेक्ट्रिक के IPO को मंजूरी दे दी है। इसके जरिए कंपनी 5,500 करोड़ रुपये जुटाएगी। यह भारत में ईवी स्टार्टअप का पहला आईपीओ होगा।
HIGHLIGHTS
- ओला इलेक्ट्रिक के आईपीओ का रास्ता हुआ साफ।
- देश में ईवी स्टार्टअप का पहला आईपीओ होगा।
- कंपनी को 10 जून को सेबी से स्वीकृति मिल गई है।
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। Ola Electric IPO: सेबी ने ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के प्रस्तावित 5500 करोड़ रुपये के आईपीओ को मंजूरी दे दी है। इससे कंपनी के लिए मार्केट में उतरने का रास्ता साफ हो गया है, जिससे प्राप्त राशि का बड़ा हिस्सा सेल विनिर्माण संयंत्र की क्षमता बढ़ाने और अनुसंधान एवं विकास में तेजी लाने में इस्तेमाल किया जाएगा।
पिछले साल दिया था आवेदन
ओला ने दिसंबर 2023 को सेबी के पास अपने IPO के डॉक्टूमेंट्स दाखिल किए और 10 जून 2024 को नोट प्राप्त किए। ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) के अनुसार, ओला इलेक्ट्रिक का नियोजित सार्वजनिक निर्गम 5,500 करोड़ रुपये तक के इक्विटी शेयरों के नए निर्गम, प्रमोटरों और निवेशकों द्वारा 9.52 लाख करोड़ रुपये के इक्विटी शेयरों की बिक्री की पेशकश का संयोजन है।
-
अजब-गजब बिजनेस… कान का मैल बेचकर रोजाना हजारों रुपये कमा रही ये महिलाNovember 23, 2024
कितना बड़ा होगा ओला आईपीओ
ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड अपने 5,500 करोड़ रुपये के पब्लिक इश्यू से प्राप्त राशि में से 1,226.43 करोड़ रुपये का उपयोग अपने सेल मैन्युफैक्चरिंग प्लांट की क्षमता को पांच GWh से बढ़ाकर 6.4 GWh करने की योजना बना रही है। कंपनी 1600 करोड़ रुपये का इस्तेमाल करने पर विचार कर रही है, जबकि अन्य 800 करोड़ रुपये से कर्ज चुकाया जाएगा।
एमक्योर फार्मास्यूटिकल्स आईपीओ को भी हरी झंडी
इसके अलावा सेबी ने एमक्योर फार्मास्यूटिकल्स के आईपीओ को मंजूरी दी है। कंपनी आईपीओ के जरिए 800 करोड़ के नए शेयर जारी करने के साथ 1.36 करोड़ इक्विटी शेयरों के बिक्री की पेशकश करेगी। IPO से जुटाई जाने वाली धनराशि का इस्तेमाल लोन के भुगतान और कंपनी कामकाज के लिए किया जाएगा।