Bhopal News: प्रदेश के इंजीनियरिंग कालेजों में बीई व बीटेक में अब तक 6940 पंजीयन
बीई व बीटेक के लिए पहले चरण में अब तक कुल 6940 पंजीयन हुए हैं। इनमें से ईडब्ल्यूएस में 6502 सीटें और 5210 इंटेक की सीटें हैं। वहीं कुल 1364 विद्यार्थियों ने क्वालिफाई किया है।1232 ने सत्यापन कराया है, जबकि 1336 ने ई-वेरीफिकेशन करा लिया है। इनमें से 56 विद्यार्थी रिजेक्ट किए गए हैं।
HIGHLIGHTS
- पहले चरण में 25 जुलाई तक होंगे पंजीयन
- 30 जुलाई को जारी होगी कामन मेरिट लिस्ट
- कुल 1364 विद्यार्थियों ने क्वालिफाई किया है
भोपाल। प्रदेश में इंजीनियरिंग कलेजों में बीई व बीटेक के लिए गुरुवार तक पंजीयन की स्थिति सामान्य रही है। मप्र तकनीकी शिक्षा विभाग (डीटीई) द्वारा जारी प्रवेश की समय सारिणी के अनुसार 13 जून से 25 जुलाई के बीच पहले चरण के लिए पंजीयन होंगे। डीटीई ने पहले चरण में बीई व बीटेक में प्रवेश के लिए काउंसलिंग 13 जून से शुरू कर दी गई है।
बीई व बीटेक के लिए पहले चरण में अब तक कुल 6940 पंजीयन हुए हैं। इनमें से ईडब्ल्यूएस में 6502 सीटें और 5210 इंटेक की सीटें हैं। वहीं कुल 1364 विद्यार्थियों ने क्वालिफाई किया है।1232 ने सत्यापन कराया है, जबकि 1336 ने ई-वेरीफिकेशन करा लिया है। इनमें से 56 विद्यार्थी रिजेक्ट किए गए हैं। वहीं, इंजीनियरिंग डिप्लोमा के लिए कुल 4194 पंजीयन हुए हैं। इनमें 7113 का सत्यापन हुआ, जबकि 170 ने ई-सत्यापन कराया।12 रिजेक्ट हुए हैं।
बता दें, कि बीटेक काउंसलिंग के तहत पहले चरण के लिए पंजीयन कराने की अंतिम तारीख 25 जुलाई है। उम्मीदवार फार्म में सुधार 26 से 27 जुलाई तक इसमें बदलाव कर सकते हैं।बीटेक चाइस फिलिंग पांच जुलाई से 29 अगस्त तक की जाएगी। जिसके माध्यम से उम्मीदवार अपने पसंदीदा कालेज का विकल्प चुन सकते हैं। कामन मेरिट सूची 30 जुलाई को जारी होगी।
कालेज में सीट आवंटन पत्र की उपलब्धता, दस्तावेजों का सत्यापन, आवंटित संस्थान में रिपोर्टिंग और एडमिशन पांच से 10 अगस्त तक हो सकेगा।इसके अलावा सीट आवंटन का अपग्रेडेशन पांच से 10 अगस्त तक होगा, जबकि अपग्रेडेड सीट आवंटन पत्र जारी करने और आवंटित संस्थान में रिपोटिंग और प्रवेश 13 से 16 अगस्त तक कराया जा सकेगा।