Ujjain Simhastha: उज्जैन में सिंहस्थ मेला क्षेत्र से हटेगा अतिक्रमण, 425 किए चिन्हित
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने निर्देश दिए है कि वैदिक घड़ी का अधिक से अधिक प्रचार-प्रचार हो, इसके लिए एप डाउनलोड अभियान व्यापक रूप से चलाया जाए।
HIGHLIGHTS
- कुल 11 ग्रामों को मिलाकर 3061.607 हेक्टेयर सिंहस्थ मेला क्षेत्र हैं।
- इनमें 352.915 हेक्टेयर में छह स्थानों पर सैटेलाइट टाउन हैं।
- मेला क्षेत्र में से 35 हेक्टेयर क्षेत्र गूगल इमेज द्वारा चिह्नित किया गया है, यहां अवैध निर्माण पाए गए हैं।
भोपाल । उज्जैन में सिंहस्थ मेला क्षेत्र से अतिक्रमण हटाया जाएगा। वहीं नया अतिक्रमण न हो इसको लेकर भी प्रभावी कार्रवाई की जाएगी। सिंहस्थ मेला क्षेत्र से ऐसे 425 अतिक्रमण चिह्नित किए गए हैं। इनमें से 62 अतिक्रमण हटाए भी गए हैं। इसके अलावा मेला क्षेत्र में स्थायी निर्माण की अनुमति के लिए नीति बनाई जाएगी।
वैदिक घड़ी का प्रचार-प्रसार
वहीं वैदिक घड़ी के प्रचार-प्रसार के लिए ऐप डाउनलोड अभियान को गति दी जाएगी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने निर्देश दिए है कि वैदिक घड़ी का अधिक से अधिक प्रचार-प्रचार हो, इसके लिए एप डाउनलोड अभियान व्यापक रूप से चलाया जाए।
4 जोन में विभाजित किया मेला क्षेत्र
उज्जैन शहर की सड़कों का चौड़ीकरण किया जाएगा। नगरीय विकास एवं आवास विभाग इस कार्य को करेगा। इसके लिए 26 मार्ग चिह्नित कर 379 करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया गया है। संपूर्ण मेला क्षेत्र को चार जोन मे विभाजित किया गया है। जोन-1 में काल भैरव मंदिर (सेक्टर 1 से 3), जोन-2 मंगलनाथ (सेक्टर 4 से 6), जोन-3 दत्त अखाड़ा (सेक्टर 7 से 12) और जोन-4 महाकाल (सेक्टर 13 से 19)।
प्रत्येक जोन के लिए यातायात संरचना हेतु स्ट्रक्चर प्लान तैयार किया जाएगा। स्ट्रक्चर प्लान में 18 मीटर से अधिक चौड़ाई के मार्गों का रेखांकन किया जाएगा। इन मार्गों से लगी भूमि पर उज्जैन विकास योजना 2035 के प्रावधान अनुसार विकास एवं निर्माण की अनुमतियां दी जाएगी।
– उज्जैन में सिंहस्थ मेला क्षेत्र में स35 हेक्टेयर में अतिक्रमण चिह्नित किया गया है। इसे हटाने की कार्रवाई की जा ही है। जल्द ही पूरी तरह से क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त कर सिंहस्थ के उपयुक्त विकास कार्य किए जाएंगे। इनमें सड़कों की चौड़ाई बढ़ाने से लेकर यातायात व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। – भरत यादव, आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास