Modi 3.0 Oath Ceremony: NDA संसदीय दल की बैठक कल, 9 जून को तीसरी बार शपथ ले सकते हैं नरेंद्र मोदी
HIGHLIGHTS
- Modi 3.0 Oath Ceremony: लोकसभा चुनाव में एनडीए को मिला बहुमत
- Narendra Modi third swearing-in: लगातार तीसरी बार पीएम पद की शपथ लेंगे नरेंद्र मोदी
- NDA 3.0: एनडीए घटक दलों को भी सरकार में मिलेगा स्थान
एजेंसी, नई दिल्ली (Narendra Modi third swearing-in ceremony)। नरेंद्र मोदी के लगातार तीसरे शपथ ग्रहण की तैयारियां तेज कर दी गई हैं। अब तक की जानकारी के अनुसार, नरेंद्र मोदी और समेत भाजपा और एनडीए के नेता 7 जून, शुक्रवार को राष्ट्रपति से मिलेंगे और सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे।
इससे पहले शुक्रवार को ही संसदीय दल की बैठक होगी, जिसमें नरेंद्र मोदी को संसदीय दल का नेता चुना जाएगा। नरेंद्र मोदी 9 जून को लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। इससे पहले कहा जा रहा था कि 8 जून को शपथ ग्रहण होगा। हालांकि आधिकारिक तारीख की प्रतीक्षा है।
Narendra Modi Third Swearing-In Ceremony Updates
शपथ ग्रहण की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के निवास पर बड़ी बैठक हो रही है।
भाजपा और केंद्र सरकार ने शपथ ग्रहण को भव्य बनाने की तैयारियां शुरू कर दी हैं। मेहमानों की लिस्ट तैयार की जा रही है। देश-विदेश के कई मेहमानों को आमंत्रित किया जा रहा है।
7 जून, शुक्रवार को क्या-क्या होगा
-
- सुबह 11.30 बजे: भाजपा संसदीय दल की बैठक होगी
-
- दोपहर 2.30 बजे: एनडीए संसदीय दल की बैठक होगी
-
- शाम 5.00 बजे: एनडीए के नेता सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे
-
- 8 जून हो सकता है कि नरेंद्र मोदी का तीसरा शपथ-ग्रहण
शपथ ग्रहण समारोह में श्रीलंका, बांग्लादेश, भूटान और मारीशस के शीर्ष नेताओं को आमंत्रिक किया गया है। बांग्लादेश की प्रधान मंत्री शेख हसीना और श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे ने शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने की पुष्टि कर दी है।
शपथ ग्रहण समारोह में नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल और भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक भी शामिल होंगे। मॉरीशस के पीएम प्रविंद जुगनाथ को भी आमंत्रित किए जाने की संभावना है।
श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे के हवाले से बताया गया कि प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति को शपथ ग्रहण समारोह के लिए आमंत्रित किया है और विक्रमसिंघे ने आमंत्रण स्वीकार कर लिया है। विक्रमसिंघे दिल्ली रवाना होने की तैयारी कर रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी की बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से फोन पर बात हुई है।