Bhopal News: नर्सों ने किया रैंप वाक, पारंपरिक परिधान में पेश की भारतीय संस्कृति की झलक
रवींद्र भवन में पारंपरिक वेशभूषा प्रतियोगिता का आयोजन। प्रदेश भर की 70 नर्सों ने रैंप पर बिखेरा जलवा। छह पुरुष नर्सों ने भी किया रैंप वाक।
भोपाल। आप ने अक्सर नर्सों को अस्पतालों या स्वास्थ्य केंद्रों में वाइट एप्रेन में ही देखा होगा, लेकिन शायद ही कभी आपने किसी नर्स को पारंपरिक वेशभूषा धारण किए हो। ट्रेंड नर्सेस एसोसिएशन आफ इंडिया मप्र शाखा द्वारा अंतरराष्ट्रीय नर्सेस माह के अवसर पर गुरुवार को रवींद्र भवन स्थित अंजनी सभागार में रूबरू जेड ट्रेडिशनल रैंप वाक का आयोजन किया गया। इसमें प्रदेश भर की 70 नर्सेस और टीचिंग नर्सेस पहली बार रैंप पर उतरे। खास बात यह रही कि 70 नर्सेस में छह मेल नर्स भी रैंप पर वाक करते नजर आए।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भोज मुक्त विवि के कुलपति डा. संजय तिवारी थे। विशेष अतिथि भाषा विशेषज्ञ डा. शमा नियाजी, शिक्षाविद् यास्मीन अलीम एवं प्रेरक वक्ता प्रो. डा. आमिर मेहबूब थे। कार्यक्रम में 16 सेवानिवृत्त नर्सेस का सम्मान किया गया। इस दौरान डा. सुनीता लारेंस एवं डा. जया बिजाय मौजूद रही। इसके अतिरिक्त रील मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, जिसमें दस चुनी हुई रील्स बनाने वाली संस्थाओं को पुरस्कृत किया गया। ट्रेडिशनल रैंप वाक विनर के साथ आठ अन्य पुरस्कार भी दिए गए।