Gwalior News: झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर आरक्षकों ने वसूले रुपये, SDOP से की शिकायत
Gwalior News: युवक ने पुलिसकर्मियों पर झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर रुपये वसूलने का आरोप लगाया है। इसको लेकर युवक ने एसडीओपी से भी मामले की शिकायत की है।
Gwalir News सबलगढ़। सबलगढ़ थाना क्षेत्र में रहने वाले एक युवक ने आरक्षकों पर झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर रुपये वसूलने का आरोप लगाया है। युवक ने इस मामले में एसडीओपी गुरुवचन सिंह को आवेदन सौंपकर शिकायत भी की है।
एसडीओपी को ज्ञापन देते हुए जयंत बंसल ने बताया, कि 26 जुलाई को रात साढ़े 8 बजे के करीब वह एमएस रोड स्थित रायल ढाबा पर खाना खा रहा था, इसी दौरान सबलगढ़ थाने में पदस्थ आरक्षक खगेंद्र शर्मा और अन्य दो वहां आए और कहने लगे, कि तुम सट्टे का काम कर रहे हो। 20 हजार रुपये दो नहीं तो जुआ-सट्टे की कायमी कर लंबे समय तक के लिए जेल भेज देंगे।
एसडीओपी ने दिया कार्रवाई का भरोसा
जयंत बंसल का कहना है कि पुलिसकर्मी उसे डरा-धमकाकर ढाबे से पकड़कर थाने ले गए, वहां उसका मोबाइल चेक किया, जिसमें जुआ-सट्टे का कोई प्रमाण नहीं मिला। शिकायतकर्ता के अनुसार डरकर उसने 15 हजार रुपये मंगाकर पुलिसकर्मियों को दे दिए, इसके बाद भी उसी के हाथ से एक पर्ची पर कुछ नंबर लिखवाए और उसे सट्टे की पर्ची बनाकर उसके खिलाफ सट्टे का केस दर्ज कर दिया। सबलगढ़ एसडीओपी ने मामले की जांच के बाद उचित कार्रवाई का भरोसा दिया है।