Redmi Note 13R: रेडमी का बड़ा धमाका, चुपके से लॉन्च किया 50MP कैमरा और 5030mAh बैटरी वाला फोन, देखें कीमत"/>

Redmi Note 13R: रेडमी का बड़ा धमाका, चुपके से लॉन्च किया 50MP कैमरा और 5030mAh बैटरी वाला फोन, देखें कीमत

Redmi Note 13R: मोबाइल तीन कलर और पांच कॉन्फिग्रेशन विकल्प में आता है। इसमें 6.79 इंच का डिस्प्ले है। फोन स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 प्रोसेसर पर चलता है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Redmi Note 13R: शाओमी ने अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है। कंपनी ने नया हैंडसेट रेडमी ब्रांड के तहत पेश किया है। कंपनी के नए फोन का नाम रेडमी नोट 13आर है। ये मोबाइल तीन कलर और पांच कॉन्फिग्रेशन विकल्प में आता है। इसमें 6.79 इंच का डिस्प्ले है। फोन स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 प्रोसेसर पर चलता है। इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर वाला डुअल रियर कैमरा सेटअप है।

Redmi Note 13R कीमत

रेडमी नोट 13आर को कंपनी ने चीन बाजार में उतारा है। फोन का 6जीबी+128जीबी स्टोरेज वेरिएंट 1399 युआन (करीब 16 हजार रुपये) में आता है। स्मार्टफोन में 8जीबी+128जीबी स्टोरेज, 6जीबी+256जीबी स्टोरेज और 126जीबी+256जीबी स्टोरेज ऑप्शन भी है। इनकी प्राइस 1599 युआन (करीब 19 हजार रुपये), 1799 युआन (करीब 21 हजार रुपये) और 1999 युआन (करीब 23 हजार रुपये) है। ये स्मार्टफोन तीन कलर विकल्प में आता है।

Redmi Note 13R स्पेसिफिकेशन्स?

रेडमी नोट 13आर स्मार्टफोन डुअल सिम सपोर्ट के साथ आता है। फोन में 6.79 इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट है। डिवाइस Hyper OS पर चलता है। मोबाइल का प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का है। फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

सिक्योरिटी के लिए Redmi Note 13R में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है। पावर देने के लिए 5030 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button