Amit Shah Interview: मतदाताओं की बेरुखी से क्या वास्तव में अंदरखाने टेंशन में है BJP, पढ़िए अमित शाह का जवाब
अमित शाह ने कहा, हमारी सरकार को वोट देने वाले मतदाताओं में पूरी आक्रामकता है। आप नतीजा देख लीजिएगा। दूसरी पार्टियों के लोग समझें कि उनके वोटर क्यों नहीं निकल रहे।
HIGHLIGHTS
- अमित शाह ने दैनिक जागरण को दिया इंटरव्यू
- भाजपा ने दिया है 400 पार का नारा
- पढ़िए देश के ज्वलंत मुद्दों पर क्या बोले भाजपा के चाणक्य
आशुतोष झा, नई दिल्ली। भाजपा के चाणक्य कहे जाने वाले केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने दैनिक जागरण को दिए इंटरव्यू में लोकसभा चुनाव 2024 से जुड़े सभी मुद्दों पर बात की। साथ ही यह भी साफ किया कि पिछले चुनाव की तुलना में इस बार मतदान में कमी से क्या वाकई भाजपा चिंतित है? यहां पढ़िए इंटरव्यू की बड़ी बातें
बहुमत हासिल कर लिया, अब 400 पार के लक्ष्य की ओर: चार चरणों में जिन 380 सीटों पर मतदान हुआ है, हम उसी में बहुमत का आंकड़ा पार कर चुके हैं। अब सातवें चरण तक हम 400 पार का लक्ष्य भी हासिल कर लेंगे।
भाजपा को क्यों चाहिए 400 सीट: हम संविधान खत्म नहीं करना चाहते। विपक्ष झूठ फैला रहा है। हमें 400 सीटें चाहिए, क्योंकि देश की राजनीति में शुचिता आए, 400 सीटें चाहिए क्योंकि देश की सीमा को चाक चौबंद रखना है। 400 सीटें चाहिए क्योंकि हमें देश को विश्व की तीसरी बड़ी ताकत बनाना है और इसलिए चाहिए क्योंकि देश में जो कुछ गरीबी बची है, उसे भी त्वरित गति से खत्म किया जा सके।