4th Phase Polling HIghlights: माधवी लता ने आज रखा उपवास, मतदान के बाद की यह अपील
हैदराबाद लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी माधवी लता (Madhavi Latha) ने सुबह-सुबह ही मतदान कर दिया।
HIGHLIGHTS
- लोकसभा चुनाव के चौथे चरण का मतदान जारी
- 10 राज्यों की 96 सीटों पर प्रत्याशियों की किस्मत होगी ईवीएम में कैद
- कुल सात चरणों की वोटिंग के बाद 4 जून को आएंगे नतीजे
एजेंसी, नई दिल्ली (4th Phase Polling HIghlights)। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए चौथे चरण का मतदान जारी है। इस चरण में 96 सीटों पर 1717 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद होगी। बता दें, इस बार सात चरणों में लोकसभा चुनाव हो रहे हैं। वोटों की गिनती 4 जून को होगी।
Lok Sabha ELection 2024: 4th Phase Polling HIghlights
हैदराबाद लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी माधवी लता (Madhavi Latha) ने सुबह-सुबह ही मतदान कर दिया। सिकंदराबाद के मतदान बूथ पर मताधिकार का प्रयोग करने के बाद उन्होंने अपील की कि सभी लोग अपने और अपने क्षेत्र के उज्ज्वल भविष्य के लिए मतदान अवश्य करें। माधवी लता ने बताया कि क्षेत्र के विकास की कामना करते हुए उन्होंने आज उपवास भी रखा है। देखिए वीडियो
वहीं AIMIM प्रत्याशी असदुद्दीन ओवैसी ने भी मतदान किया और लोगों से अपील की। ओवैसी ने कहा कि दो दिन से मौसम भी अच्छा है। उम्मीद है कि लोग भारी संख्या में बाहर निकलेंगे और वोट करेंगे। माधवी लता से सामने सबसे मुश्किल चुनाव होने के सवाल पर ओवैसी ने कहा कि हर चुनाव को हम गंभीरता से लड़ते हैं।