Ram-Lalla Surya Tilak: असम की चुनावी रैली के बाद अपने विमान में पीएम मोदी ने देखा रामलला का सूर्य तिलक, भावुक हुए
HIGHLIGHTS
- देशभर में भक्ति भाव के साथ मनाया जा रहा रामनवमी का त्योहार
- राम मंदिर बनने के बाद यह पहली रामनवमी
- पीएम मोदी ने देशवासियों को दी बधाई
एजेंसी, नलबाड़ी (असम)। जिस समय अयोध्या में रामलला का सूर्य तिलक हो रहा था, उस समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी असम के नलबाड़ी में चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे। रैली खत्म करने के बाद पीएम मोदी अपने विमान में आए और सूर्य तिलक का वीडियो देखा। पीएम ने अपने एक्स हैंडल पर यह जानकारी दी।
नलबाड़ी की सभा के बाद मुझे अयोध्या में रामलला के सूर्य तिलक के अद्भुत और अप्रतिम क्षण को देखने का सौभाग्य मिला। श्रीराम जन्मभूमि का ये बहुप्रतीक्षित क्षण हर किसी के लिए परमानंद का क्षण है। ये सूर्य तिलक, विकसित भारत के हर संकल्प को अपनी दिव्य ऊर्जा से इसी तरह प्रकाशित करेगा।- पीएम मोदी