H5N1 Bird Flu: बर्ड फ्लू बन सकती है अगली महामारी, वैज्ञानिकों ने किया अलर्ट, कोरोना से 100 गुना ज्यादा है खतरनाक"/> H5N1 Bird Flu: बर्ड फ्लू बन सकती है अगली महामारी, वैज्ञानिकों ने किया अलर्ट, कोरोना से 100 गुना ज्यादा है खतरनाक"/>

H5N1 Bird Flu: बर्ड फ्लू बन सकती है अगली महामारी, वैज्ञानिकों ने किया अलर्ट, कोरोना से 100 गुना ज्यादा है खतरनाक

HIGHLIGHTS

  1. इन दिनों H5N1 एवियन फ्लू वायरस का खतरा अमेरिका में तेजी से फैल रहा है।
  2. अमेरिका के करीब हर राज्य में commercial poultry और घरों के बैकयार्ड में पशुओं के पालन पर भी इसका असर दिख रहा है।
  3. इस कारण अभी तक लाखों पक्षियों की मौत हो चुकी है।

एएनआई, न्यूयॉर्क। कोरोना महामारी भले भी खत्म हो गई हो या इसकी रफ्तार कम हो गई हो लेकिन भविष्य में महामारियों का खतरा लगातार बना रहेगा। इस बारे में वैज्ञानिक ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि भविष्य में बर्ड फ्लू एक खतरनाक महामारी बनकर उभर सकती है और इसका खतरा कोरोना से 100 गुना ज्यादा हो सकता है। एक्सपर्ट का मानना है कि बर्ड फ्लू महामारी के फैलने का खतरा कोरोना से बहुत अधिक है।

अमेरिका में फैल रहा H5N1 एवियन फ्लू

गौरतलब है कि इन दिनों H5N1 एवियन फ्लू वायरस का खतरा अमेरिका में तेजी से फैल रहा है और अमेरिका के करीब हर राज्य में commercial poultry और घरों के बैकयार्ड में पशुओं के पालन पर भी इसका असर दिख रहा है। इस कारण अभी तक लाखों पक्षियों की मौत हो चुकी है।

naidunia_image

मवेशियों के झुंड हो रहे संक्रमित

अमेरिका के 4 अलग अल राज्यों में H5N1 एवियन फ्लू के कारण मवेशियों के पूरे झुंड संक्रमित पाए जा रहे हैं। मवेशियों के अलावा टेक्सास के एक डेयरी कर्मचारी ने भी H5N1 एवियन फ्लू वायरस पाया गया है। किसी इंसान में H5N1 एवियन फ्लू का मामला मिलने के बाद वैज्ञानिकों ने इसे दुनिया के लिए बड़ी चिंता बताया है। यदि यह वायरस इंसान से इंसान में फैलता है तो यह कोरोना से भी बड़ा खतरा बन सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button