जबरदस्त रिटर्न वाली SBI की एफडी स्कीम, 31 मार्च तक निवेश का चांस, मिलेगा धांसू ब्याज"/>

जबरदस्त रिटर्न वाली SBI की एफडी स्कीम, 31 मार्च तक निवेश का चांस, मिलेगा धांसू ब्याज

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। SBI Amrit Kalash FD Scheme: अगर आप फिक्स्ड डिपॉजिट में निवेश करने की सोच रहे हैं, तो एसबीआई की अमृत कलश एफडी स्कीम एक बेहतर विकल्प साबित हो सकती है। बैंक 400 दिनों की एफडी पर 7.6 फीसदी ब्याज दे रही है। हालांकि यह एक सीमित अवधि तक है। ऐसे में निवेशकों को 31 मार्च से पहले निवेश करना होगा।

अमृत कलश स्कीम में एसबीआई 400 दिनों की एफडी पर आम नागरिकों को 7.10 फीसदी और वरिष्ठ नागरिकों को 7.60 फीसदी ब्याज दे रहा है। विशेष एफडी योजना जमाकर्ताओं को मासिक, त्रैमासिक और अर्ध-वार्षिक ब्याज भुगतान लेने का विकल्प प्रदान करती है।

एसबीआई अमृत कलश योजना में निवेश करने के तरीके

31 मार्च 2024 से पहले अमृत कलश एफडी योजना में ऑनलाइन या ऑफलाइन मोड में निवेश किया जा सकता है। फिक्सड डिपॉजिट ऑनलाइन एसबीआई नेट बैंकिंग या योनो एप का उपयोग करके किया जा सकता है।

एफडी पर टीडीएस काटा जाता है

आयकर नियमों के अनुसार, टीडीएस एसबीआई की अमृत कलश योजना पर लागू होता है। टीडीएस काटने के बाद ब्याज का पैसा ग्राहक के खाते में जमा किया जाता है।

एसबीआई की एफडी पर ब्याज दरें

    • 7 दिन से 45 दिन- 3.50%
    • 46 दिन से 179 दिन- 4.75%
    • 180 दिन से 210 दिन- 5.75%
    • 211 दिन से 1 साल से कम- 6%
    • 400 दिनों के लिए- 7.10%
    • 1 साल से अधिक से 2 वर्ष से कम- 6.80%
    • 2 साल से 3 वर्ष तक- 7%
    • 3 साल से अधिक से 5 वर्ष से कम- 6.75%
  • 5 साल से अधिक और 10 साल तक- 6.50%

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button