Health News : आपके घर में हैं छोटे बच्चे तो खिलौने का चयन भी सोच समझकर करें"/> Health News : आपके घर में हैं छोटे बच्चे तो खिलौने का चयन भी सोच समझकर करें"/>

Health News : आपके घर में हैं छोटे बच्चे तो खिलौने का चयन भी सोच समझकर करें

HIGHLIGHTS

  1. वातावरण का मानसिक स्वास्थ्य पर गहरा असर।
  2. कुछ व्यवहार जो एक आयु में सामान्य होते हैं।
  3. जिज्ञासा का समुचित समाधान किया जाए।

Health News : छोटे बच्चों के खिलौने का चयन उनके बौद्धिक विकास को ध्यान में रखते हुए करना चाहिए। बच्चों के गलत, अप्रिय व्यवहार को कदापि बढ़ावा नहीं देना चाहिए। सभी बच्चों के लिए समान व्यवहार, समान अनुशासन, एवं समान माहौल उपलब्ध कराने का प्रयास करना उचित होता है।

कुछ व्यवहार जो एक आयु में सामान्य होते हैं

बच्चों में उम्र के साथ मानसिक एवं शारीरिक विकास के कारण बदलाव आते हैं। कुछ व्यवहार जो एक आयु में सामान्य होते हैं, उम्र बढ़ने पर असामान्य हो सकते हैं। अतः यह आवश्यक है कि बढ़ते हुए बच्चों से मित्रवत व्यवहार रखा जाए एवं उनकी जिज्ञासा का समुचित समाधान किया जाए।

मानसिक स्वास्थ्य पर गहरा असर पड़ता है

बचपन और किशोरावस्था मानसिक स्वासथ्य के दृष्टिगत जीवन का महत्वपूर्ण चरण हैं। इस दौरान तेजी से शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य का विकास होता है। वे जिस वातावरण में पलते बढ़ते हैं उसका मानसिक स्वास्थ्य पर गहरा असर पड़ता है। किशोरों में मानसिक बीमारियाें का खतरा बढ़ा है।

वातावरण का मानसिक स्वास्थ्य पर गहरा असर

डिप्रेशन इनमें आम विकार के रूप में सामने आया है। चिड़चिड़ाहट, अतिसंवेदनशीलता, दिनचर्या के कार्यों में मन न लगना, कार्याें को टालने की प्रवृत्ति, नींद बार बार टूटना, वजन घटना, भूख में कमी समेत इसके कई अन्य लक्षण हैं। इसमें आत्मघाती विचार भी मन में आते हैं।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button