West Bengal: ममता बनर्जी से खफा छोटे भाई बाबुन बनर्जी, हावड़ा सीट से लड़ सकते हैं निर्दलीय चुनाव
HIGHLIGHTS
- पश्चिम बंगाल में लोकसभा की कुल 42 सीट हैं
- टीएमसी ने सभी सीटों पर कर दिया है प्रत्याशियों का ऐलान
- हावड़ा से दो बार के सांसद प्रसून बनर्जी को दिया है टिकट
एजेंसी, कोलकाता (West Bengal Lok Sabha Election 2024)। पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी के छोटे भाई बाबुन बनर्जी नाराज हैं। तृणमूल कांग्रेस (TMC) द्वारा सभी 42 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान किए जाने के बाद बाबुन खुलकर सामने आ गए हैं। उन्होंने कहा कि वे हावड़ा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ने पर विचार कर रहे हैं।
जानिए कौन हैं बाबुन बनर्जी, ममता बनर्जी के छोटे भाई
बाबुन बनर्जी फिलहाल दिल्ली में हैं। वे टीएमसी से नाराज हैं, लेकिन भाजपा में जाने से इनकार कर रहे हैं। टीएमसी ने पश्चिम बंगाल की हावड़ा लोकसभा सीट से प्रसून बनर्जी को फिर से उम्मीदवार उतारा है, जिससे बाबुन खफा हैं।
बता दें, प्रसून बनर्जी पूर्व फुटबॉलर हैं, जो हावड़ा सीट से टीएमसी के दो बार के लोकसभा सांसद हैं।
वहीं ममता बनर्जी के छोटे भाई-बहनों में से बबुन बनर्जी हावड़ा के मतदाता हैं। उन्होंने कहा, मैं जानता हूं कि दीदी (ममता बनर्जी) मुझसे सहमत नहीं होंगी, लेकिन अगर जरूरत पड़ी तो मैं हावड़ा लोकसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ूंगा।
उन्होंने कहा, ‘जब तक ममता दी हैं, मैं कभी पार्टी नहीं छोड़ूंगा और न ही किसी अन्य राजनीतिक दल में शामिल होऊंगा।