Pakistan: पीएम मोदी ने शहबाज शरीफ को दी बधाई, पाकिस्तान का प्रधानमंत्री चुनते ही कश्मीर पर उगला था जहर"/> Pakistan: पीएम मोदी ने शहबाज शरीफ को दी बधाई, पाकिस्तान का प्रधानमंत्री चुनते ही कश्मीर पर उगला था जहर"/>

Pakistan: पीएम मोदी ने शहबाज शरीफ को दी बधाई, पाकिस्तान का प्रधानमंत्री चुनते ही कश्मीर पर उगला था जहर

India Vs Pakistan: शहबाज शरीफ के प्रधानमंत्री बनने के बाद भी इस बात की उम्मीद नहीं है कि भारत और पाकिस्तान के संबंधों में कोई सुधार आएगा।

HIGHLIGHTS

  1. शहबाज शरीफ ने सोमवार को ली थी पीएम पद की शपथ
  2. नेशनल असेंबली में अपने पहले संबोधन में उठाया कश्मीर मुद्दा
  3. फिलिस्तीन के साथ कश्मीरियों की आजादी की बात कही थी

एजेंसी, नई दिल्ली/इस्लामाबाद। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार के एक्स हेंडल पर पोस्ट कर पाकिस्तान का प्रधानमंत्री चुने जाने पर शहबाज शरीफ को बधाई दी। पीएम मोदी ने लिखा- पाकिस्तान का पीएम चुने जाने पर शहबाज शरीफ को बधाई।

 
 

यह बात और है कि शहबाज शरीफ ने प्रधानमंत्री बनते ही कश्मीर राग अलापा था। रविवार को उन्होंने अपने पहले संबोधन में फिलिस्तीन के साथ ही कश्मीर का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने गाजा पट्टी मामले में विश्व बिरादरी की चुप्पी पर सवाल उठाते हुए नेशनल असेंबली में कहा कि कश्मीरियों की आजादी की वकालत करते समय हम सभी को एक होना चाहिए।

 

naidunia_image

 

गठबंधन सरकार में दूसरी बार पीएम बने शहबाज शरीफ

 

बता दें, इससे पहले सोमवार को पीएमएल-एन नेता शहबाज शरीफ ने लगातार दूसरी बार देश के प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने उन्हें पद की शपथ दिलाई।

 
 

आम चुनाव कराने के लिए पाकिस्तान नेशनल असेंबली भंग होने से पहले शहबाज शरीफ अप्रैल, 2022 से अगस्त, 2023 तक पाकिस्तान के प्रधानमंत्री थे। इसके बाद संविधान के तहत चुनाव कराने के लिए अनवारुल हक को कार्यवाहक प्रधानमंत्री बनाया गया था। आठ फरवरी को देश में मतदान हुआ था।

 

naidunia_image

समझौते के तहत बिलावल के पिता आसिफ अली जरदारी राष्ट्रपति बनाए जाएंगे। वह इससे पहले भी राष्ट्रपति रह चुके हैं। राष्ट्रपति चुनाव नौ मार्च को प्रस्तावित है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button