31 मार्च तक करवा लें LPG सिलेंडर की KYC, वरना बंद हो जाएगी सब्सिडी, यहां जानें Step By Step प्रोसेस
HIGHLIGHTS
- LPG गैस सिलेंडर पर सब्सिडी पाने के लिए केवाईसी अनिवार्य
- 31 मार्च से पहले करवाना होगी KYC
- KYC न करवाने पर बंद होगी सब्सिडी
LPG Cylinder KYC डिजिटल डेस्क, इंदौर। अगर आप गैस सिलेंडर धारक हैं और केंद्र सरकार द्वारा दी जा रही सब्सिडी प्राप्त कर रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है। दरअसल, आप गैस सिलेंडर पर मिलने वाली सब्सिडी लगातार पाना चाहते हैं तो आपको इसके लिए अब केवाईसी (KYC) करवाना होगी। इसके लिए सरकार ने आखिरी तारीख 31 मार्च निर्धारित की है। 31 मार्च तक गैस सिलेंडर पर केवाईसी नहीं करवाने की स्थिति में 31 मार्च के बाद आपको सब्सिडी मिलना बंद हो जाएगी।
फिलहाल केवाईसी दो तरीकों से की जा सकती है। आप गैस एजेंसी (Gas Agency) के ऑफिस जाकरकेवाईसी करवा सकते हैं। इसके अलावा ऑनलाइन केवाईसी (Online LPG Cylender KYC) करवाने का विकल्प उपलब्ध है।
ऑनलाइन केवाईसी के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें
- ऑनलाइन केवाईसी के लिए इसकी आधिकारिक वेबसाइट https://www.mylpg.in/ पर जाएं
-
- वेबसाइट के होमपेज पर आपको HP, इंडियन और भारत गैस कंपनी के गैस सिलेंडर की तस्वीर दिखेगी।
-
- आपके पास जिस गैस कंपनी का कनेक्शन है उस कंपनी के सिलेंडर की तस्वीर पर क्लिक करें
-
- संबंधित गैस कंपनी की वेबसाइट पर KYC का ऑपशन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें
-
- यहां आपसे मोबाईल नंबर, कस्टमर नंबर और एलपीजी आईडी की जानकारी मांगी जाएगी। इनमें से आपको कोई एक जानकारी देना होगी
-
- इसके बाद आधार वेरिफिकेशन के लिए कहा जाएगा और ओटीपी जनरेट का ऑप्शन आएगा और ओटीपी जनरेट होने के बाद नया पेज खुलेगा
- इस पेज के बाद कंपनी द्वारा पूछी गई जानकारी देना होगी और आपका केवाईसी अपडेशन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।