Leopard In Indore: इंदौर के इंफोसिस कैंपस में घुसा तेंदुआ, वन विभाग की टीम को मिले पगमार्क, सर्चिंग जारी
Leopard in Indore: इंदौर। शहर के सुपर कारिडोर स्थित इंफोसिस कैंपस में मंगलवार सुबह तेंदुआ आने की खबर के बाद आफिस में हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार मॉर्निंग वॉक करने निकले एक व्यक्ति ने यहां तेंदुआ देखा, उसके बाद उसने यह सूचना दफ्तर में दी। इंफोसिस ने यह जानकारी वन विभाग और प्रशासन को दी। जिसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और तेंदुए की तलाश शुरू की।
पगमार्क मिले
इंफोसिस कैंपस में तेंदुए के पगमार्क मिलने की जानकारी सामने आई है। वन विभाग की टीम तेंदुए की तलाश कर रही है। यहां मैदान में बबूल के बड़े पेड़ होने की वजह से सर्चिंग में परेशानी आ रही है। उधर कैंपस में तेंदुआ दिखने की जानकारी सामने आने के बाद कर्मचारी डरे हुए हैं।
कैंपस करीब 70 एकड़ में फैला हुआ है। कैंपस के चारों ओर सुरक्षा के लिए ऊंची-ऊंची बाउंड्री वाल भी बनी है। वन विभाग की टीम यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि तेंदुआ अंदर आया कहां से।