Axar Patel: होल्कर स्टेडियम में अक्षर पटेल ने किया कमाल, टी20 फॉर्मेट में 200 विकेट पूरे किए"/>

Axar Patel: होल्कर स्टेडियम में अक्षर पटेल ने किया कमाल, टी20 फॉर्मेट में 200 विकेट पूरे किए

Axar Patel: अक्षर पटेल ने अपने नाम खास उपलब्धि हासिल की। अक्षर ने टी20 फॉर्मेट में 200 विकेट पूरे किए।

खेल डेस्क, इंदौर। IND vs AFG, Axar Patel: भारत और अफगानिस्तान के बीच दूसरे टी20 मैच में अक्षर पटेल ने अपने नाम खास उपलब्धि हासिल की। अक्षर ने टी20 फॉर्मेट में 200 विकेट पूरे किए। उन्होंने गुलबदीन नायब का विकेट लेकर यह रिकॉर्ड बनाया।

 
 

इंदौर के होल्कर स्टेडियम में दूसरे टी20 मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का निर्णय लिया। 5.4 ओवर में अक्षर पटेल ने सलामी बल्लेबाज इब्राहिम जादरान (8 रन) को बोल्ड किया। इसके बाद उन्होंने 11.3 ओवर में गुलबदीन नायब (57 रन) को रोहित शर्मा के हाथों कैच आउट कराया। गुलबदीन का विकेट लेते ही अक्षर पटेल ने टी20 प्रारूप में 200 विकेट का आंकड़ा छू लिया है। उन्होंने 234 मैचों में यह उपलब्धि हासिल की। उनका सर्वश्रेष्ठ आंकड़ा 21/4 का रहा है।

 

टी20 में सबसे अधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज

1. युजवेंद्र चहल- 290 मैचों में 336 विकेट

2. पीयूष चावला- 284 मैचों में 302 विकेट

3. आर अश्विन- 309 मैचों में 301 विकेट

 

4. भुवनेश्वर कुमार- 270 मैचों में 288 विकेट

5. अमित मिश्रा- 258 मैचों में 284 विकेट

6. जसप्रीत बुमराह- 212 मैचों में 260 विकेट

7. हरभजन सिंह- 268 मैचों में 235 विकेट

8. जयदेव उनादकट- 180 मैचों में 218 विकेट

9. रवींद्र जडेजा- 178 मैचों में 216 विकेट

10. हर्षल पटेल- 178 मैचों में 209 विकेट

11. अक्षर पटेल- 234 मैचों में 200 विकेट

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button