CM Vishnudev Sai Visit Bastar: जगदलपुर में CM साय का नक्सलियों को कड़ा संदेश, बोले- नक्सलवाद से कड़ाई से निपटेंगे
CM Vishnu Deo Sai Visit Bastar: उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की नीति के अनुसार नक्सलियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में और आक्रामकता लाई जाएगी। नक्सलियों से तभी बात होगी, जब वे हथियार छोड़कर मुख्यधारा में लौटेंगे। उन्होंने कहा कि बस्तर के अंदरुनी क्षेत्रों में विकास पहुंचाना प्राथमिकता है। सड़क, बिजली, पानी, स्कूल की बुनियाद तैयार करने का काम करेंगे।
CM Vishnudev Sai Visit Bastar: जगदलपुर। चुनाव जीतने के बाद नक्सली हिंसा के गढ़ बस्तर में पहली बार पहुंचे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने नक्सलियों को कड़ा संदेश दिया। उन्होंने कहा कि नक्सलियों को किसी भी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा। नक्सलवाद से कड़ाई से निपटेंगे।
उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की नीति के अनुसार नक्सलियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में और आक्रामकता लाई जाएगी। नक्सलियों से तभी बात होगी, जब वे हथियार छोड़कर मुख्यधारा में लौटेंगे। उन्होंने कहा कि बस्तर के अंदरुनी क्षेत्रों में विकास पहुंचाना प्राथमिकता है। सड़क, बिजली, पानी, स्कूल की बुनियाद तैयार करने का काम करेंगे।
नक्सलियों का बस्तर से करेंगे खात्मा
समारोह में उपस्थित भाजपा के छत्तीसगढ़ प्रभारी ओम माथुर ने कहा कि मैं जब पिछली बार यहां आया था तो चित्रकोट जलप्रपात के किनारे रुका था, बस्तर सौंदर्य से भरपूर है, पर नक्सलियों ने इस धरती को रक्तरंजित कर दिया है। टारगेट किलिंग में शामिल नक्सलियों को किसी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की मंशा के अनुसार नक्सलियों का बस्तर की धरती से खात्मा कर यहां के अप्रतिम सौंदर्य को देश-दुनिया के पर्यटन मानचित्र पर लाना हमारी प्राथमिकता होगी।
नक्सलियों से हर दर्द का हिसाब लेंगे : विजय शर्मा
उपमुख्यमंत्री व गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि नक्सलियों के दिए हर दर्द का हिसाब लिया जाएगा। नक्सलियों के विरुद्ध भाजपा मजबूती से खड़ी है। नक्सलियों ने आदिवासियों की युवा पीढ़ी को नक्सलवाद के रास्ते पर धकेलते हुए उनके जीवन में विष घोलने का कार्य किया है। नक्सलवाद के विरुद्ध लड़ाई के साथ ही अंदरुनी क्षेत्र में विकास कार्य पहुंचाकर लोगों को मुख्यधारा में लाना सरकार की प्राथमिकता होगी। नक्सलियों से आधी रात को भी बात करने को तैयार है, पर पहले उन्हें हथियार छोड़ना होगा।
सत्ता बदलने के बाद नक्सलरोधी अभियान तेज
प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के बाद से ही नक्सलियों के विरुद्ध आक्रमण तेज हुए हैं। बीते एक पखवाड़े में बस्तर संभाग के नक्सलियों के प्रभाव वाले बीजापुर जिले के डुमरीपालनार, पालनार व चितावागु नदी सहित सुकमा जिले के सालातोंग, पड़िया व मूलेर में छह नए सुरक्षा बल के कैंप खोलकर नक्सलियों को उनके आधार क्षेत्र से खदेड़ा जा रहा है। नक्सलवाद के खात्मे की रणनीति पर काम करते हुए सीमा सुरक्षा बल के तीन हजार से अधिक जवानों की तीन बटालियन ओडिशा से छत्तीसगढ़ आ रही है। इतनी ही संख्या में भारत तिब्बत सीमा पुलिस की इकाइयां अबूझमाड़ के भीतरी क्षेत्रों में जाएगी। आइजीपी सुंदरराज पी ने कहा कि बारिश के पहले तक नक्सलियों के विरुद्ध अधिक से अधिक अभियान चलाए जाएंगे।