Nostradamus Predictions: सच हो रही है नास्त्रेदमस की भविष्यवाणी, 450 साल पहले इजरायल पर कहीं थी ये बात"/> Nostradamus Predictions: सच हो रही है नास्त्रेदमस की भविष्यवाणी, 450 साल पहले इजरायल पर कहीं थी ये बात"/>

Nostradamus Predictions: सच हो रही है नास्त्रेदमस की भविष्यवाणी, 450 साल पहले इजरायल पर कहीं थी ये बात

Nostradamus Predictions: नास्त्रेदमस ने 450 साल पहले अपनी किताब में साल 2023 का जिक्र करते हुए लिखा कि 7 महीने एक युद्ध होगा।

डिजिटल डेस्क, इंदौर। Nostradamus Ki Bhavishyavani: दुनिया इस समय इजरायल और फिलिस्तीन के बीच चल रहे युद्ध से चिंतित है। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहूने कहा कि हमास को इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। दोनों देश एक दूसरे पर रॉकेट दाग रहे हैं। इमारतें तबाह हो रही हैं और चारों तरफ लाशें बिछी हुई हैं। इसके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इस युद्ध के अंत को लेकर कई भविष्यवाणियां की जा रही हैं, लेकिन किसी के पास इसका निश्चित जवाब नहीं है। इस बीच फ्रांसीसी दार्शनिक नास्त्रेदमस की 450 साल की गई एक भविष्यवाणी चर्चा में है।

 

सात महीने युद्ध होगा, लोग मारे जाएंगे

 

इजरायल-गाजा की युद्ध के बाद कहा जा रहा है कि नास्त्रेदमस की एक भविष्यवाणी सच हो गई है। नास्त्रेदमस ने पिछले 100 सालों में कई भविष्यवाणियां की है। जिनमें हिटलर के उदय से लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति जॉन एफ कैनेडी की हत्या तक शामिल हैं। नास्त्रेदमस ने 450 साल पहले अपनी किताब में साल 2023 का जिक्र करते हुए लिखा कि 7 महीने एक युद्ध होगा। जिसमें कई लोग बुरे कार्यों के लिए मर जाएंगे।

बाबा वेंगा की भविष्वाणी भी चर्चा में

 

बाबा वेंगा की एक भविष्यवाणी भी चर्चा में है। उन्होंने मुस्लिम देशों के बीच युद्ध की भविष्यवाणी की थी। बाबा वेंगा ने सोवियत संघ के विद्यटन, अमेरिका में आतंकी हमले और आईएसआई के उदय की भविष्यवाणियां की थीं जो सच हुई हैं। इस कारण दुनिया भर में लोग इस भविष्यवाणी पर यकीन करते हैं।

बाबा वेंगा का जन्म 1911 में हुआ था। 12 साल की उम्र में उन्होंने अपनी दृष्टि खो दी थी। 11 अगस्त 1996 को 86 साल की उम्र में उनका निधन हो गया। बाबा वेंगा ने अपनी निधन से पहले कई भविष्यवाणियां की थी। उनकी भविष्यवाणी के मुताबिक 2023 में तीसरा वर्ल्ड युद्ध हो सकता है। उन्होंने कहा था कि परमाणु हमला हो सकता है। इस समय इजरायल और हमास के बीच शुरू हुई जंग से लोग डरे हुए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button