Ram Mandir News: सोनिया गांधी समेत विपक्ष के इन नेताओं को भी भेजा गया राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का न्योता
HIGHLIGHTS
- 22 जनवरी 2024 को है राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम
- पीएम मोदी समेत देश की प्रमुख हस्तियां होंगी शामिल
- विपक्षी नेता जाएंगे या नहीं, अब तक स्पष्ट नहीं
एजेंसी, अयोध्या। भगवान राम के भव्य मंदिर का निर्माण अयोध्या में अंतिम चरण में है। इस बीच, 22 जनवरी 2024 को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की तैयारियां भी होने लगी हैं। देश की प्रमुख हस्तियों में इसमें शामिल होने के लिए न्योता भेजा जा रहा है।
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए विपक्षी नेताओं को न्योता
सोनिया गांधी के अलावा जिन प्रमुक विपक्षी नेताओं को न्योता भेजा गया है, उनमें कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष अधीर रंजन चौधरी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, एचडी देवगौड़ा शामिल हैं।
(प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए भगवान राम की नगरी में युद्ध स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं।)
सोनिया गांधी या कांग्रेस के नेता प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होंगे या नहीं, इस पर अभी प्रतिक्रिया नहीं आई है। बता दें, प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए ट्रस्ट की ओर से देश की प्रमुख हस्तियों को आमंत्रित किया गया है। इनमें बड़े राजनेता से लेकर समाजसेवी, खिलाड़ी, वैज्ञानिक शामिल हैं।