Ram Mandir: अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में कोहली, अंबानी, बच्चन को न्योता, देखिए पूरी लिस्ट
HIGHLIGHTS
- राम मंदिर निर्माण कार्य अंतिम चरण में
- 22 जनवरी 2024 को होगी प्राण प्रतिष्ठा
- यहां देखिए चुनिंदा मेहमानों की लिस्ट
एजेंसी, अयोध्या (Ram Mandir Pran Pratishtha)। अयोध्या में राम मंदिर (Ayodhya Ram Temple) का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। प्राण प्रतिष्ठा के लिए 22 जनवरी 2024 का दिन तय कर लिया गया है। इस भव्य कार्यक्रम की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है।
इस बीच, श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने प्राण प्रतिष्ठा के लिए निमंत्रण भेजना भी शुरू कर दिया है। समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, 22 जनवरी 2024 को एक भव्य अभिषेक समारोह आयोजित किया जाएगा। इसमें 7,000 लोगों की भीड़ जुटने की उम्मीद है।
समारोह में सचिन तेंडुलकर और विराट कोहली अतिथि के रूप में शामिल होंगे। आमंत्रित लोगों में अमिताभ बच्चन, मुकेश अंबानी और गौतम अडानी भी शामिल हैं। इस लिस्ट में अभिनेता अरुण गोविल और दीपिका चिखलिया भी शामिल हैं जिन्होंने प्रसिद्ध टीवी सीरियल रामायण में राम और सीता के किरदार निभाए हैं।
Ram Mandir Pran Pratishtha Guest List
-
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निमंत्रण मिला चुका है। ट्रस्ट ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, बाबा रामदेव और रतन टाटा सहित 3,000 वीवीआईपी को निमंत्रण पत्र सौंप दिया है।
-
- इनके अलावा राम मंदिर आंदोलन के दौरान अपने प्राण गंवाने वाले 50 कार सेवकों के परिवार के सदस्यों को भी आमंत्रित किया गया है। लिस्ट में न्यायाधीशों, वैज्ञानिकों, लेखकों और कवियों के नाम भी शामिल हैं।
- ट्रस्ट का लक्ष्य 50 देशों से एक प्रतिनिधि को आमंत्रित करना है।