IND Vs AUS 5th T20I: भारत ने 4-1 से जीती सीरीज, 5वें टी20 में ऑस्ट्रेलिया को 6 रन से हराया
IND Vs AUS 5th T20I: सीरीज के 5वें और आखिरी टी20 मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 रन से हरा दिया।
HIGHLIGHTS
- भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 रनों से हरा दिया।
- टीम इंडिया ने सीरीज 4-1 से अपने नाम कर ली।
खेल डेस्क, नई दिल्ली। IND vs AUS 5th T20I: भारत टी20 सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला ने 6 रनों से जीत लिया। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने सीरीज 4-1 से अपने नाम कर ली। ऑस्ट्रेलिया को जीतने के लिए 161 रनों का लक्ष्य मिला था, लेकिन 8 विकेट पर 154 रन बना सकी। 19वें ओवर तक मैच ऑस्ट्रेलिया की पकड़ में था। आखिरी ओवर में अर्शदीप सिंह ने 10 रन बचाकर टीम को जीत दिला दी।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारत- यशस्वी जयसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अवेश खान, मुकेश कुमार, अर्शदीप सिंह।
ऑस्ट्रेलिया- ट्रैविस हेड, जोश फिलिप, बेन मैकडरमोट, आरोन हार्डी, टिम डेविड, मैथ्यू शॉर्ट, मैथ्यू वेड (कप्तान/विकेटकीपर), बेन ड्वारशुइस, नाथन एलिस, जेसन बेहरेनडॉर्फ, तनवीर सांघा।
सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में पहला और दूसरा टी20 मुकाबला जीता था। तीसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 5 विकेट से हरा दिया था। रायपुर में खेले गए चौथे टी20 में भारत ने कंगारू को 20 रनों से हराकर सीरीज पर कब्जा जमा लिया।
यह मैन इन ब्लू की टी20 फॉर्मेंट में 136वीं जीत रही। अब सबसे ज्यादा टी20 मैच जीतने वाली टीम बन गई है। उसने पाकिस्तान के 135 जीत को पीछे छोड़ दिया। भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार दूसरी घरेलू टी20 सीरीज जीती है। भारतीय टीम 2019 से घरेलू मैदान में कोई भी टी20 सीरीज नहीं हारी है।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही सीरीज में बल्लेबाज 1516 रन बना चुके है। 5वें टी20 मैच में भारतीय मैदान पर 1600+ रन वाली पहली टी20 सीरीज बन सकती है। इस सीरीज से पहले चार मैचों में 150 चौके और 75 छक्के लगे हैं। वहीं, बल्लेबाजों का स्ट्राइक रेट 156.77 रहा है।