G20 Virtual Summit 2023: पीएम मोदी की अध्यक्षता में आज जी 20 लीडर्स की वर्चुअल समिट, जस्टिन ट्रूडो भी लेंगे हिस्सा"/> G20 Virtual Summit 2023: पीएम मोदी की अध्यक्षता में आज जी 20 लीडर्स की वर्चुअल समिट, जस्टिन ट्रूडो भी लेंगे हिस्सा"/>

G20 Virtual Summit 2023: पीएम मोदी की अध्यक्षता में आज जी 20 लीडर्स की वर्चुअल समिट, जस्टिन ट्रूडो भी लेंगे हिस्सा

G20 Virtual Summit 10 सितंबर को नई दिल्ली जी-20 शिखर सम्मेलन के समापन सत्र के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने एक वर्चुअल शिखर सम्मेलन की मेजबानी करने का ऐलान किया था।

HIGHLIGHTS

  1. बैठक में अफ्रीकी संघ के अध्यक्ष सहित सभी जी-20 सदस्यों के नेताओं के साथ-साथ 9 अतिथि देशों और 11 अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रमुखों को न्योता दिया गया है।
  2. 10 सितंबर को नई दिल्ली जी-20 शिखर सम्मेलन के समापन सत्र के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने एक वर्चुअल शिखर सम्मेलन की मेजबानी करने का ऐलान किया था।
  3. इजरायल-हमास युद्ध के बीच वैश्विक नेताओं की एक बड़ी समिट पहली बार हो रही है।

ऑनलाइन डेस्क, इंदौर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम जी-20 देशों के नेताओं के शिखर सम्मेलन की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, बैठक में अफ्रीकी संघ के अध्यक्ष सहित सभी जी-20 सदस्यों के नेताओं के साथ-साथ 9 अतिथि देशों और 11 अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रमुखों को न्योता दिया गया है। भारतीय विदेश मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, 10 सितंबर को नई दिल्ली जी-20 शिखर सम्मेलन के समापन सत्र के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने एक वर्चुअल शिखर सम्मेलन की मेजबानी करने का ऐलान किया था।

 

गौरतलब है कि इस साल 9-10 सितंबर को नई दिल्ली में हुए जी-20 नेताओं के शिखर सम्मेलन के बाद परिणामों में काफी ज्यादा प्रगति हुई है। इसमें 2030 तक वैश्विक स्तर पर नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 3 गुना करने और 2030 तक ऊर्जा दक्षता सुधार की वैश्विक दर को दोगुना करने पर जी-20 की सहमति पहली बार दिल्ली में बनी थी।

 

भारत की G20 की अध्यक्षता का मुख्य आकर्षण यह था कि भारत की वकालत के कारण ग्लोबल इनिशिएटिव ऑन डिजिटल हेल्थ (GIDH) 44.5 मिलियन अमेरिकी डॉलर के योगदान के लिए प्रतिबद्धता हासिल करने में सक्षम था।

युद्ध की बीच बड़े नेताओं की बैठक

इजरायल-हमास युद्ध के बीच वैश्विक नेताओं की एक बड़ी समिट पहली बार हो रही है। इस बैठक में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के अलावा कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो भी वर्चुअली शामिल होंगे। वहीं इस बार भी चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने बैठक की दूरी बना ली है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन भी बैठक में शामिल नहीं हो पाएंगे क्योंकि बाइडेन एक अन्य कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले हैं।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button