देश के कई राज्यों में भारी बारिश से जलभराव और बाढ़ की स्थिति, देखिये Video
Weather Update: पिछले दो-तीन दिनों से देश भर में देशभर में मॉनसून की भारी बारिश हो रही है। हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर भारी बारिश की वजह से नदियां उफान पर हैं। मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश के लिए 22 से 25 जुलाई तक कुछ स्थानों पर भारी बारिश का ‘येलो’ अलर्ट भी जारी किया है। महाराष्ट्र, गुजरात और जम्मू-कश्मीर समेत कई राज्यों में बारिश का दौर जारी है। बारिश के बाद देश के 22 राज्यों के 235 जिले बाढ़ की चपेट में हैं। वहीं उत्तराखंड में अगले दो दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। राजधानी दिल्ली में बादल छाने और बारिश का अनुमान है।
महाराष्ट्र में बारिश का दौर जारी
महाराष्ट्र के पालघर, मुंबई और उपनगरीय क्षेत्रों में भारी बारिश हो रही है। पालघर में पिछले 24 घंटों में बारिश से संबंधित घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई है। मुंबई में भारी बारिश की वजह से निचले इलाकों में जलभराव हो गया। इसकी वजह से अंधेरी, कुर्ला, घाटकोपर तथा चेंबूर जैसे निचले इलाकों में भारी जलभराव देखा गया। मौसम विभाग ने रायगढ़, पालघर, ठाणे, सिंधुदुर्ग और रत्नागिरि में रविवार को भी भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
अन्य राज्यों का हाल
ओडिशा में बारिश की वजह से कम से कम तीन लोग घायल हो गए और सात मकान क्षतिग्रस्त हो गए। मल्कानगिरि जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग 316 के जलमग्न होने से कुछ समय के लिए सड़क संपर्क प्रभावित हो गया। उत्तर प्रदेश के भी कई शहरों में बारिश, जानलेवा साबित हो रही है। पिछले 24 घंटों में वर्षाजनित घटनाओं में 9 लोगों की मौत हो गई। उत्तर प्रदेश में 13 जिलों के 385 गांवों के लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं। गुजरात में पिछले एक हफ्ते से सौराष्ट्र क्षेत्र के जूनागढ़, राजकोट, पोरबंदर, भावनगर, जामनगर, गिर सोमनाथ और देवभूमि द्वारका जिलों के कई हिस्सों में मूसलाधार वर्षा हुई है, जिससे गांवों और कस्बों में जलभराव हो गया है। हरियाणा में भी बारिश के बाद बाढ़ से 12 जिले प्रभावित हुए हैं। अब तक 35 लोगों की मौत की खबर है। हरियाणा के पंचकूला, सिरसा समेत कई जिलों में शनिवार-रविवार को भी बारिश का अनुमान है।