Chhath Puja 2023 Live: घाटों पर उमड़ा आस्था का सैलाब, छठ पर्व पर सूर्य को दे रहे अर्घ्य, देखें तस्वीरें
Chhath Puja 2023 उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में छठ पूजा के अवसर पर छठ व्रतियों ने उगते सूर्य को अर्घ्य दिया।
HIGHLIGHTS
- दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार सहित सहित कई राज्यों में आज लोक आस्था का त्योहार ‘छठ’ उत्साह के साथ मनाया जा रहा है।
- देशभर से जहां ढलते सूर्य को अर्घ्य दिए जाने की तस्वीरें सामने आ रही हैं।
- आज सुबह-सुबह उगते सूर्य की उपासना भी की जा रही है।
धर्म डेस्क, इंदौर। छठ पर्व के अंतिम दिन आज उगते सूर्य को अर्घ्य दिया जा रहा है और देशभर में प्रमुख नदियों और तालाबों पर श्रद्धालुओं को सैलाब उमड़ा है। राजधानी दिल्ली में छठ पूजा के अवसर पर ITO घाट पर श्रद्धालु उगते सूर्य को अर्घ्य दे रहे हैं। आप यहां ड्रोन वीडियो देख सकते हैं। एक अन्य वीडियो में उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में छठ पूजा के अवसर पर छठ व्रतियों ने उगते सूर्य को अर्घ्य दिया। वीडियो राप्ती नदी के राजघाट से है।
देशभर में उत्साह से मनाया जा रहा छठ पर्व
दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार सहित सहित कई राज्यों में आज लोक आस्था का त्योहार ‘छठ’ उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। देशभर से जहां ढलते सूर्य को अर्घ्य दिए जाने की तस्वीरें सामने आ रही हैं, वहीं आज सुबह-सुबह उगते सूर्य की उपासना भी की जा रही है।
क्या है धार्मिक मान्यता
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, छठ पूजा के दौरान व्रत करने वाले श्रद्धालु टोकरी में प्रसाद सजाते हैं और कमर तक पानी में खड़े होकर परिक्रमा करते हैं। सूर्य देव को अर्घ्य देते हैं। पौराणिक मान्यता है कि इस व्रत को करने से संतान सुख की प्राप्ति होती है और संतान को लंबी आयु प्राप्त होती है।
डिसक्लेमर
‘इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।’