Deepfake: पीएम मोदी ने डीपफेक को भारत का सबसे बड़ा खतरा बताया, बोले- इससे फैल सकती है अराजकता
एजेंसी, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने कहा है कि डीपफेक भारत के सामने मौजूद सबसे बड़े खतरों में से एक है और इससे समाज में अराजकता पैदा हो सकती है। उन्होंने मीडिया से लोगों को डीपफेक (Deepfake) के जरिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के दुरुपयोग के बारे में शिक्षित करने का भी आग्रह किया है।
What Is Deepfake Video
डीपफेक एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) है, जिसकी मदद से किसी भी फोटो या वीडियो में दूसरों के चेहरे लगाए जा सकते हैं। पिछले दिनों एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना का ऐसा ही एक वीडियो आया था, जिस पर भारी बवाल मचा था। केंद्र सरकार तक को सफाई देना पड़ी थी। इसके बाद काजोल का भी ऐसा ही वीडियो आया था।
नई दिल्ली में पार्टी मुख्यालय में भाजपा के दिवाली मिलन कार्यक्रम में पत्रकारों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने ये बातें कहीं। इस दौरान उन्होंने भारत को ‘विकसित भारत’ बनाने के अपने संकल्प का भी जिक्र किया और कहा कि ये केवल शब्द नहीं बल्कि जमीनी हकीकत हैं।
पीएम मोदी के संबोधन की बड़ी बातें
आज AI के युग में टेक्नोलॉजी को जिम्मेदारी से उपयोग में लाने की बहुत जरूरत है। इसको आगे बढ़ाने के लिए भारत में अगले महीने AI Global Partnership Summit आयोजित की जा रही है।
पिछले वर्ष दिसंबर में जब भारत ने G20 की अध्यक्षता संभाली, तो हमने इस फोरम में Global South के देशों की आवाज को आगे बढ़ाना अपना दायित्व माना।
हमारी प्राथमिकता थी कि G20 को ग्लोबल स्केल पर समावेशी और ह्यूमन सेंट्रिक बनाया जाए।