SBI Latest Loan Rates: एसबीआई ने अपने ग्राहकों को दी राहत, जारी की नई ब्याज दरें, चेक करें लेटेस्ट रेट"/> SBI Latest Loan Rates: एसबीआई ने अपने ग्राहकों को दी राहत, जारी की नई ब्याज दरें, चेक करें लेटेस्ट रेट"/>

SBI Latest Loan Rates: एसबीआई ने अपने ग्राहकों को दी राहत, जारी की नई ब्याज दरें, चेक करें लेटेस्ट रेट

HIGHLIGHTS

  1. 15 नवंबर से लागू हुई नई ब्याज दर।
  2. बैंक नई दर के नीचे लोन नहीं देगा।

बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। SBI Latest Loan Rates: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहकों के लिए अच्छी खबर है। बैंक ने लोन दरों को रिवाइज किया है। एसबीआई ने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लेंडिंग रेट (MCLR) को नवंबर महीने के लिए जारी कर दिया। इस लेंडिंग रेट के जारी होने से स्टेट बैंक अपने कस्टमर्स को नई दर के नीचे लोन नहीं देगा। एसबीआई द्वारा जारी नई ब्याज दर 15 नवंबर (बुधवार) से लागू हो गई है।

ये होगी MCRL रेट

स्टेट बैंक की बेस लैंडिग रेट एमसीएलआर 8 से 8.75 फीसदी है। ओवरनाइट एमसीएलआर रेट 8 फीसदी है। MCLR का सीधा असर होम और ऑटो लोन की ईएमआई पर पड़ता है।

पीरियड मौजूद MCLR प्रतिशत में रिवाइज्ड MCLR प्रतिशत में
ओवरनाइट 8.00 8.00
एक महीना 8.15 8.15
तीन महीना 8.15 8.15
छह महीना 8.45 8.45
एक वर्ष 8.55 8.55
दो साल 8.65

8.65

 

होम लोन पर 31 दिसंबर तक ऑफर

स्टेट बैंक होम लोन पर 65 आधार अंक यानी 0.65 फीसदी का डिस्काउंट दे रहा है। यह राहत नियमित होम लोन एप्लिकेशन, रियायत गृह लोन, फ्लेक्सीपे, एनआरआई, नॉन वेतन क्लास पर लागू है। होम लोन की छूट 31 दिसंबर, 2023 तक रहेगी। इसके अलावा एसबीआई कार लोन पर ऑफर दे रहा है।

सितंबर तिमाही में बढ़ा प्रॉफिट

स्टेट बैंक को सितंबर तिमाही में 8% का लाभ हुआ था। बैंक का प्रॉफिट वित्त वर्ष 2023 की दूसरी तिमाही में 13,264 करोड़ से बढ़कर 14,330 करोड़ हो गया। एसबीआई का नेट इंटरेस्ट इनकम पिछले साल की समान की अवधि की तुलना में 39,500 करोड़ तक पहुंच गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button