Gold And Silver Rate: शादी के सीजन के बीच फिर बढ़े सोने-चांदी के दाम, यहां जानें नई कीमत
शादी के सीजन के चलते सोने-चांदी की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। गुरुवार को भी सोने और चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। सोने के दाम 200 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी की कीमतों को 200 रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी हुई है।
HIGHLIGHTS
- 72 हजार 600 रुपये पहुंचे सोने के दाम
- 90 हजार 200 रुपये प्रति किलो हुई चांदी
- सटोरियों की सक्रियता से कीमतें मजबूत
Gold and Silver Rate बिजनेस डेस्क, इंदौर। वैवाहिक सीजन के बीच सोने के गहनों में सीमित रूप से ही सही लेकिन बाजार में हलचल बनी हुई है। इंदौर सराफा बाजार में गुरुवार को सोने और चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिली है। सोना कैडबरी 200 रुपये बढ़कर 72 हजार 600 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। इधर, चांदी भी 200 रुपये बढ़कर 90 हजार 200 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई।
अंतरराष्ट्रीय बुलियन वायदा मार्केट में सटोरियों की सक्रियता की वजह से कीमतें मजबूत है। कामेक्स वायदा में सोना बढ़कर 2 हजार 384 डाॅलर प्रति औंस और चांदी बढ़कर 31.09 डालर प्रति औंस पर कारोबार करती देखी गई। इसका फायदा डॉलर और ट्रेजरी यील्ड में कमजोरी के रूप में मिला।
कई केंद्रीय बैंकों द्वारा सोने का स्टॉक करने की खबरों के बीच इस सप्ताह सोने में कुछ बढ़त देखने को मिली है। फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पावेल की नरम रुख वाली टिप्पणियों ने भी सोने की बढ़त को और बढ़ाया है।
इंदौर के बंद भाव
इंदौर में सोना कैडबरी रवा नकद में 72 हजार 600 रुपये प्रति दस ग्राम, 91.60 कैरेट 74 हजार 400 रुपये प्रति दस ग्राम रहा। वहीं चांदी चौरसा की कीमत 90 हजार 200 रुपये प्रति किलाे और चांदी टंच की कीमत 90 हजार 300 रुपये प्रति किलो रही।
उज्जैन सराफा
- सोना स्टैंडर्ड- 72 हजार 700 रुपये प्रति दस ग्राम
- सोना रवा- 72 हजार 500 रुपये प्रति दस ग्राम
- चांदी पाट- 90 हजार 500 रुपये प्रति किलो
- चांदी टंच- 90 हजार 300 रुपये प्रति किलो
- सिक्का- 800 रुपये प्रति नग