आज आएंगे रिलायंस इंडस्ट्रीज के नतीजे, ₹94282 करोड़ प्रॉफिट की उम्मीद
आज रिलायंस इंडस्ट्रीज के नतीजे आएंगे। इसके अलावा यूनियन बैंक, बंधन बैंक जैसी कंपनियों के भी नतीजे आएंगे। प्रभुदास लीलाधर को उम्मीद है कि रिलायंस टैक्स के बाद ₹94,282 करोड़ के प्रॉफिट की रिपोर्ट करेगी, जो YoY पर 12.8% की उछाल है। वहीं, कंपनी की सेल का अनुमान ₹13,24,585 करोड़ है। रिलायंस के नतीजे को लेकर घरेलू शेयर बाजार में हलचल देखने को मिल सकती है। Jio के लिए प्रभुदास लीलाधर को Q3 में राजस्व बढ़कर ₹23,480 करोड़ (+4.3% QoQ) होने की उम्मीद है।
वहीं, शेयरखान को उम्मीद है कि टैक्स के बाद तीसरी तिमाही का ₹2,21,949 करोड़ की बिक्री पर Consolidated Profit ₹17,316 करोड़ होगा। साल-दर-साल आधर पर 20% की ग्रोथ, लेकिन क्रमिक आधार पर 3.5% की गिरावट की उम्मीद है।
बता दें लेबर मार्केट का डेटा मजबूत रहने के कारण अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ। डाऊ जोन्स में 252 अंकों की गिरावट के साथ 33044 के स्तर पर बंद हुओ तो नैस्डैक 104 अंक लुढ़क कर 10852 के स्तर पर। वहीं, S&P 500 में 0.76 फीसदी की कमजोरी दर्ज की गई।
जहां तक घरेलू शेयर बाजार की बात करें तो दो दिन की तेजी के बाद गुरुवार को गिरावट आई और बीएसई सेंसेक्स 187 अंक से अधिक टूटकर बंद हुआ। तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 187.31 अंक की गिरावट के साथ 60,858.43 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 329.19 अंक तक लुढ़क गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 57.50 अंक यानी 0.32 प्रतिशत की गिरावट के साथ 18,107.85 अंक पर बंद हुआ।