कतर में आठ भारतीयों को मिली फांसी की सजा पर विदेश मंत्रालय का अपडेट, प्रवक्ता बोले- भारत सरकार ने दायर की अपील
एजेंसियां, नईदिल्ली। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने पिछले महीने आठ भारतीयों को कतर की अदालत से मिली मौत की सजा पर जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आठ भारतीयों को मिली मौत की सजा के खिलाफ अपील दायर कर दी है। इस मामले में कतर की सरकार से संपर्क में हैं।
अरिंदम बागची ने बताया कि दोहा में हमारे दूतावास को हिरासत 7 नवंबर को गिरफ्तार लोगों का एक और कांसुलर एक्सेस मिला है।
अपील की दायर
अरिंदम बागची ने बताया कि कतर में प्रथम दृष्टया अदालत है, जिसने आठ भारतीय कर्मचारियों पर फैसला सुनाया। निर्णय गोपनीय है और इसे कानूनी टीम के साथ साझा किया गया है। इस संबंध में एक अपील दायर की है। हम कतर के अधिकारियों के भी संपर्क में हैं।