PM Modi Khandwa Visit: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज खंडवा के छैगांवमाखन में चुनावी आमसभा को करेंगे संबोधित"/> PM Modi Khandwa Visit: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज खंडवा के छैगांवमाखन में चुनावी आमसभा को करेंगे संबोधित"/>

PM Modi Khandwa Visit: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज खंडवा के छैगांवमाखन में चुनावी आमसभा को करेंगे संबोधित

PM Modi Khandwa Visit: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आमसभा में निमाड़ क्षेत्र की 12 विधानसभा में भाजपा के प्रत्याशी उपस्थित रहेंगे।

HIGHLIGHTS

  1. प्रधानमंत्री खंडवा में दूसरी बार चुनावी सभा को संबोधित करने के लिए आ रहे हैं।
  2. खंडवा, बुरहानपुर और खरगोन जिले की विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी होंगे शामिल।
  3. प्रधानमंत्री की आमसभा के लिए तैयार किए गए हैं दो मंच।

PM Modi Khandwa Visit: खंडवा। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में निमाड़ की सभी विधानसभाओं के भाजपा प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज खंडवा आ रहे हैं। वे छैगांवमाखन में चुनावी आमसभा को संबोधित करेंगे।

 

मोदी की यह आमसभा भाजपा प्रत्याशियों के लिए संजीवनी साबित होगी। प्रधानमंत्री खंडवा में दूसरी बार चुनावी सभा को संबोधित करने के लिए आ रहे हैं। इससे पूर्व वे खंडवा विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में चुनाव-प्रचार के लिए आ चुके हैं।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आमसभा छैगांवमाखन में रविवार दोपहर करीब दो बजे शुरू होगी। इस आमसभा में करीब एक लाख लोगों के पहुंचने की संभावना जताई जा रही है। आमसभा के लिए शनिवार को देर शाम तक मंच तैयार करने के साथ ही पंडाल लगाने का काम चलता रहा।

आमसभा के लिए विशेष रूप से दो मंच तैयार किए गए हैं। इन दोनों ही मंचों पर 17 लोग उपस्थित रहेंगे। मुख्य मंच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, खंडवा सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल, खरगोन सांसद गजेंद्र पटेल और खंडवा भाजपा जिलाध्यक्ष सेवादास पटेल रहेंगे।

 
 

इसके साथ ही दूसरे मंच पर हरसूद विधानसभा प्रत्याशी डा.कुंवर विजय शाह के साथ ही 12 विधानसभाओं के प्रत्याशी उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम प्रभारी जयपाल सिंह चावड़ा भी मौजूद रहेंगे।

प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में सुरक्षा के लिए लगे एसपीजी कमांडो

 

छैगांवमाखन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सभा को लेकर पुख्ता इंतजाम कर दिए गए हैं। कार्यक्रम के 48 घंटे पूर्व ही एसपीजी कमांडो ने सुरक्षा की कमान अपने हाथों में लेकर सभास्थल को कवर कर लिया गया है। रविवार को प्रधानमंत्री मोदी छैगांवमाखन में चुनावी आमसभा को संबोधित करेंगे। इसमें खंडवा, बुरहानपुर और खरगोन जिले की विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी भी शामिल होंगे।

ट्रैफिक डीएसपी आनंद सोनी ने बताया कि प्रधानमंत्री कार्यक्रम के लिए तीन स्थानों पर अलग-अलग दिशा में पार्किंग की व्यवस्था की गई है। बुरहानपुर तरफ से आने वालों के लिए कृषि उपज मंडी में इंदौर की तरफ से आने वालों के लिए कन्या छात्रावास और खंडवा की ओर से आने वालों के लिए अग्रवाल मिल के पास व्यवस्था की गई है। वहीं वीआईपी लोगों के लिए दिव्य बालाजी नगर में वाहनों की पार्किंग होगी।

भारी वाहनों का प्रवेश 
रहेगा प्रतिबंधित

कार्यक्रम के दौरान भारी वाहन पूर्णतः प्रतिबंध रखे जाएंगे। हल्के सवारी वाहन ही सिर्फ आवागमन कर सकेंगे। वहीं प्रधानमंत्री के आने के समय पंद्रह मिनट पूरा मार्ग बंद रहेगा और कार्यक्रम के पश्चात जाते समय भी पंद्रह मिनट तक मार्ग से आवागमन बंद रहेगा।

चप्पे-चप्पे पर रहेगी पुलिस

आमसजभा में सुरक्षा के लिए एडीपी, आइजी, डीआइजी सहित उच्च अधकारी मौजूद रहेंगे। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की सुरक्षा को लेकर बड़े पैमाने पर पुलिस ने तैयारी कर ली है। इसमें 1800 जवानों के साथ दो एडीपी, दो आइजी, दो डीआइजी, तीन एसपी, आठ एएसपी, 18 डीएसपी और तीस टीआइ शामिल रहेंगे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button