ओवैसी ने कांग्रेस पर साधा निशाना, बोले- बाबरी मस्जिद विध्वंस में थी बराबर की भूमिका
एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने बाबरी मस्जिद विध्वंस को लेकर कांग्रेस पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की भी विचारधार हिंदुत्व की है। कांग्रेस और भाजपा कोई अंतर नहीं है।
एएनआई, हैदराबाद। एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने बाबरी मस्जिद विध्वंस को लेकर कांग्रेस पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की भी विचारधार हिंदुत्व की है। कांग्रेस और भाजपा कोई अंतर नहीं है। कमलनाथ का बयान यह दिखाता है कि कांग्रेस की बाबरी मस्जिद विध्वंस में बराबर की भूमिका थी।
आईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि कमलनाथ ने साबित कर दिया है कि बाबरी मस्जिद के विध्वंस में कांग्रेस की बीजेपी और आरएसएस के बराबर भूमिका थी। कांग्रेस और बीजेपी दोनों हिंदुत्व की विचारधारा पर काम करते हैं। हमें उम्मीद है कि पीएम मोदी जनवरी में किसी कार्यक्रम में जाएं तो राहुल गांधी को अपने साथ ले जाएं। उसके बाद पीएम मोदी और राहुल गांधी की ‘राम-श्याम’ की अच्छी जोड़ी बनेगी।
ओवैसी का राजीव गांधी के कार्यकाल पर निशाना
ओवैसी ने कहा कि कांग्रेस की देश और प्रदेश में सरकार थी। उस वक्त बाबरी मस्जिद को बंद कर दिया था। बाबरी मस्जिद में पूजा की इजाजत इनकी सरकारों के समय दी गई। राजीव गांधी जब प्रधानमंत्री थे तब बाबरी मस्जिद के ताले धोखे से खोले गए। उस दौरान मुस्लिम पक्ष को बुलावा तक नहीं भेजा गया।