छत्तीसगढ़ में अब तक 10 करोड़ नकद किए जब्त, निगरानी दलों ने 28 करोड़ रुपये का सामान भी पकड़ा
HIGHLIGHTS
- निगरानी दलों ने अब तक 38.35 करोड़ रुपये का सामान किया जब्त
- अब तक 90 लाख रुपये से अधिक की शराब की जब्ती की गई
- 10 करोड़ रुपये की नकदी का नहीं मिला कोई हिसाब-किताब
रायपुर (राज्य ब्यूरो)। CG Vidhan Sabha Chunav 2023: आदर्श आचार संहिता प्रभावी होने के बाद से निगरानी दलों ने अब तक 38.35 करोड़ रुपये का सामान जब्त किया है। इनमें 10 करोड़ रुपये की नकदी भी शामिल है, जिसका अभी तक कोई हिसाब-किताब नहीं दिया जा सका है। अब तक 90 लाख रुपये से अधिक की शराब की जब्ती की गई है।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रवर्तन एजेंसियों (इनफोर्समेंट एजेंसीज) ने निगरानी के दौरान 29 अक्टूबर तक 30 हजार 840 लीटर अवैध शराब की जब्ती की, जिसकी कीमत 90 लाख 87 हजार 532 रुपये है।
सघन जांच अभियान के दौरान 14 करोड़ 82 लाख 76 हजार रुपये की कीमत के 184 किलोग्राम से अधिक कीमती आभूषण तथा रत्न भी बरामद हुआ है। इनके अतिरिक्त नौ करोड़ 50 लाख रुपये से अधिक की सामग्री जब्त की गई है।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने बताया कि विधानसभा आम निर्वाचन के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक कार्रवाई किए जाने के संबंध में सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
इन दिशा-निर्देशों के परिपालन में राज्य में विभिन्न प्रवर्तन एजेंसियों के माध्यम से धन और वस्तुओं के अवैध परिवहन तथा संग्रहण पर कड़ी नजर रखी जा रही है। प्रदेश में लागू आदर्श आचार संहिता के अंतर्गत निगरानी दलों द्वारा सघन जांच की कार्रवाई लगातार जारी है।
बेमेतरा में वाहन चेकिंग में मिले दो लाख 30 हजार रुपये
पुलिस चौकी खण्डसरा क्षेत्रांतर्गत बेमेतरा कवर्धा मार्ग में एसएसटी व एफएसटी निगरानी दल को वाहन चेकिंग के दौरान एक चार पहिया वाहन से दो लाख 30 हजार रुपए मिले। जिसे टीम ने जब्त कर लिया। मिली जानकारी के अनुसार बेतर उमरिया चेक पोस्ट पर वाहन चेकिंग के दौरान कवर्धा तरफ से आ रही आर्टिगा वाहन को रोका गया।
भिलाई में वाहन जांच में एसएसटी ने जब्त किए साढ़े चार लाख
भिलाई की एसएसटी की टीम ने सिरसा गेट भिलाई-तीन और नेवई में दो वाहन चालकों को रुपयों के साथ पकड़ा। पुरानी भिलाई पुलिस और निर्वाचन की टीम ने सिरसा गेट के पास एक दो पहिया सवार युवक को रोका। उसकी गाड़ी की डिक्की की तलाशी लेने पर उसमें से ढाई लाख रुपये नकद मिले। युवक ने अपना नाम कमलेश कुमार निवासी भिलाई-तीन बताया।
उसने ये भी बताया कि वह शुभकामना ज्वेलर्स भिलाई-तीन में काम करता है और रुपये को बैंक में जमा करने के लिए जा रहा है। जिस समय एसएसटी ने उसे रुपयों के साथ पकड़ा, उस समय शाम हो चुकी थी और बैंकिंग समय समाप्त हो चुका था। एसएसटी के अधिकारियों ने उससे रुपयों के संबंध में दस्तावेज मांगे तो वो कुछ भी पेश नहीं कर सका। संदेह के आधार पर पुलिस ने रुपयों को जब्त कर लिया।
दूसरे मामले में नेवई पुलिस ने नेवई में चेकिंग के दौरान एक स्कूटी सवार व्यक्ति को रोका। पूछताछ में उसने अपना नाम पवन कुमार बड़ानी (61) निवासी स्टेशन रोड सिंधी कालोनी निरंकारी फर्नीचर के पास दुर्ग बताया। वह वर्तमान में स्टेशन मरोदा न्यू मार्केट में रहता है। उसके स्कूटी की डिक्की की तलाशी लेने पर उसमें से एक लाख 98 हजार 50 रुपये नकद मिले। पूछताछ में वह कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं दे सका और न ही कोई दस्तावेज पेश कर सका।