Qatar Death Penalty: कतर में मौत की सजा पाने वाले 8 भारतीयों के परिजन से मिले विदेश मंत्री, रिहाई पर कही ये बात
एजेंसी, नई दिल्ली। विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने सोमवार को कतर में मौत की सजा पाने वाले 8 भारतीयों के परिजन से नई दिल्ली में मुलाकात की। इस दौरान विदेश मंत्री ने कहा कि भारत सरकार के लिए यह केस बहुत महत्वपूर्ण है और अपने नागरिकों की रिहाई के लिए पूरा प्रयास किया जा रहा है।
बता दें, जिन भारतीयों को कतर में फांसी की सजा दी गई है, वो नौसेना के पूर्व अधिकारी हैं। इन पर इजरायल के लिए जासूसी करने का आरोप लगा है।
परिजन से मुलाकात के बाद विदेश मंत्री ने अपने एक्स हेंडल पर इसकी जानकारी दी। विदेश मंत्री ने परिजन को बताया कि सरकार इस मामले को सर्वोच्च महत्व के साथ आगे बढ़ा रही है। सरकार उनकी रिहाई के लिए सभी प्रयास जारी रखेगी।’
बता दें, 26 अक्टूबर को कतर की एक अदालत ने मौत की सजा सुनाई थी। उन्हें अगस्त 2022 में अघोषित आरोपों में गिरफ्तार किया गया था। माना जा रहा था कि यह जासूसी थी। जब उन्हें गिरफ्तार किया गया, तो वे सभी एक निजी कंपनी डहरा ग्लोबल के लिए काम कर रहे थे।