Israel Hamas War: इजराइल ने हिजबुल्लाह के ठिकानों पर की एयर स्ट्राइक, यरुशलम पर हमले की साजिश नाकाम"/>

Israel Hamas War: इजराइल ने हिजबुल्लाह के ठिकानों पर की एयर स्ट्राइक, यरुशलम पर हमले की साजिश नाकाम

HIGHLIGHTS

  1. इजरायल ने यरुशलम में हमले की साजिश रच रहे हिजबुल्लाह के आतंकियों को निशाना बनाया है।
  2. इजरायल ने हिजबुल्लाह के 2 ठिकानों पर हवाई हमला किया।
  3. इजरायल के इस हवाई हमले में कितने लोग मारे गए हैं। इस बारे में अभी जानकारी सामने नहीं आई है।

राइटर, तेल अवीव। इजरायली सेना ने सोमवार सुबह लेबनान में कोहराम मचा दिया। इजरायल ने यरुशलम में हमले की साजिश रच रहे हिजबुल्लाह के आतंकियों को निशाना बनाया है। इजरायल ने हिजबुल्लाह के 2 ठिकानों पर हवाई हमला किया। लेबनान की सरकारी समाचार एजेंसी एनएनए के हवाले से समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने यह जानकारी दी है। इजरायल के इस हवाई हमले में कितने लोग मारे गए हैं। इस बारे में अभी जानकारी सामने नहीं आई है।

हिजबुल्लाह को भुगतना होगा गंभीर परिणाम

हवाई हमले के बाद इजरायली सेना ने कहा है कि यहां हिजबुल्लाह के आतंकी यरुशलम में हमले की साजिश रच रहे थे। हिजबुल्लाह के आतंकियों ने इजरायल की ओर एंटी-टैंक मिसाइल और रॉकेट लॉन्च करने की योजना बना रहे थे। इजरायल ने हिजबुल्लाह को गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी है।

बेंजामिन नेतन्याहू का लेबनान सीमा पर दौरा

इस बीच इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने लेबनान सीमा पर तैनात सैनिकों से मुलाकात की है। बेंजामिन नेतन्याहू ने धमकी दी है कि अगर हिजबुल्लाह युद्ध के मैदान में आता है तो वह उसकी सबसे बड़ी गलती होगी। उन्होंने कहा कि अगर हिजबुल्लाह इस तरह की गलती करता है तो यह लेबनान के हित में नहीं होगा। उसे इसके विनाशकारी परिणाम भुगतने होंगे। वहीं इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने युद्ध कैबिनेट और वरिष्ठ सुरक्षा के अधिकारियों के साथ एक बैठक की।

गाजा पट्टी में अभी तक 4500 से ज्यादा मौत

इजरायली बमबारी में गाजा पट्टी में मरने वालों की संख्या बढ़कर 4500 से ज्यादा हो गई है। मरने वालों में 1,873 बच्चे और 1,023 महिलाएं शामिल हैं। इस बीच आतंकी संगठन हमास ने लड़ाई को बड़े स्तर पर ले जाने की धमकी दी है। हमास के हमले में इजरायल के 1400 लोगों की मौत हो गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button